सिवनी। जिले के बंडोल वन परिक्षेत्र अंतर्गत नकटिया जटलापुर बीट के जंगलों में गश्त के दौरान संदिग्ध आरोपियों ने वनरक्षक पर हमला कर दिया, हमले में वनरक्षक घायल हो गया.
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वन परिक्षेत्र बंडोल के अंतर्गत नकटिया जटलापुर बीट पर गश्ती के दौरान वनरक्षक गुरु प्रसाद जंगला को तीन आरोपी संदिग्ध अवस्था में नजर आए, जिसमें से जावेद खान नाम के आरोपी से वन रक्षक ने जंगल में आने की वजह पूछी, इस दौरान ये लोग कुछ समान छुपा रहे थे. वनरक्षक ने जब मामले की पूछताछ की जिसकी पूछताछ के दौरान आवेश में आकर आरोपी जावेद खान और उसके दो साथियों ने मिलकर वनरक्षक की पिटाई कर दी.
पिटाई करने के बाद आरोपी गांव की तरफ भागे, गांव में जैसे ही वनरक्षक पहुंचा वहां आरोपी की पिटाई की गई, बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई, हालांकि पूरे मामले पर बंडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है.