ETV Bharat / state

10 साल से पशु अस्पताल में हो रहा भविष्य निर्माण, अजब MP में गजब शिक्षा का हाल

सिवनी जिले के बकौड़ा गांव में स्कूल भवन नहीं होने से बच्चों को पशु औषधालय में बैठकर पढ़ना पड़ रहा है. पिछले दस सालों से स्कूल भवन नहीं बना है. स्कूल शिक्षा विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:44 PM IST

10 साल से नहीं बना स्कूल भवन, पशु औषधालय में पढ़ रहे छात्र

सिवनी। जिले के छपारा विकास खंड के बकौड़ा सिवनी में स्कूल भवन नहीं होने से छात्र पंचायत भवन और पशु चिकित्सालय में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. बकौड़ा विद्यालय को 2009 में हाईस्कूल और 2018 में हायर सेकेंड्री का दर्जा दिया गया था, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा भवन का निर्माण नहीं कराया गया.

10 साल से नहीं बना स्कूल भवन, पशु औषधालय में पढ़ रहे छात्र

बकोड़ा सिवनी के शासकीय स्कूल में 159 छात्र हैं, फिर भी सरकार स्कूल की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. बच्चों ने बताया कि मिडिल स्कूल के अतिरिक्त भवनों में कक्षाएं लग रही हैं, इन कक्षाओं की छतों से पानी टपक रहा है.

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2009 में बकौड़ा सिवनी को हाईस्कूल किया गया था, तभी से पंचायत भवन में कक्षाएं संचालित हो रहा हैं, लेकिन दस वर्ष बीत जाने के बाद भी हाई स्कूल की बिल्डिंग नहीं बन पाई. स्कूल को 2018 में हायर सेकेंड्री का दर्जा दिया गया, जिसकी कक्षाएं पशु औषधालय के बरामदे में लगाई जा रही हैं.

सिवनी। जिले के छपारा विकास खंड के बकौड़ा सिवनी में स्कूल भवन नहीं होने से छात्र पंचायत भवन और पशु चिकित्सालय में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. बकौड़ा विद्यालय को 2009 में हाईस्कूल और 2018 में हायर सेकेंड्री का दर्जा दिया गया था, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा भवन का निर्माण नहीं कराया गया.

10 साल से नहीं बना स्कूल भवन, पशु औषधालय में पढ़ रहे छात्र

बकोड़ा सिवनी के शासकीय स्कूल में 159 छात्र हैं, फिर भी सरकार स्कूल की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. बच्चों ने बताया कि मिडिल स्कूल के अतिरिक्त भवनों में कक्षाएं लग रही हैं, इन कक्षाओं की छतों से पानी टपक रहा है.

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2009 में बकौड़ा सिवनी को हाईस्कूल किया गया था, तभी से पंचायत भवन में कक्षाएं संचालित हो रहा हैं, लेकिन दस वर्ष बीत जाने के बाद भी हाई स्कूल की बिल्डिंग नहीं बन पाई. स्कूल को 2018 में हायर सेकेंड्री का दर्जा दिया गया, जिसकी कक्षाएं पशु औषधालय के बरामदे में लगाई जा रही हैं.

Intro:स्कूल खोलने के बाद बिल्डिंग बनाना भूली सरकार,,
स्कूल की व्यवस्था बनाने के लिए शिक्षा अधिकारी व जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यानBody:सिवनी:-
मध्यप्रदेश में भाजपा सत्ता से जरूर चली गई हो मगर भाजपा सरकार ने शिक्षा को लेकर जो बड़े-बड़े दावे किए थे वे बेअसर नजर आ रहे हैं, वही सत्ता में बैठी कमलनाथ सरकार का भी ध्यान इस ओर नहीं गया।
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के सिवनी जिले अंतर्गत छपारा विकासखंड के ग्राम बकौड़ा सिवनी की जहां पर बच्चे स्कूल की बिल्डिंग के ना होने के कारण ग्राम पंचायत भवन, पशु औषधालय व मिडिल स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में बैठने को मजबूर हैं। और भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नज़र आ रहे हैं, साइंस विषय के लिए लैब का न होना भी बच्चो की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है।

जानकारी के अनुसार बकोड़ा सिवनी स्कूल में बच्चो की दर्ज संख्या 159 है, और 2018सत्र से हायर सेकंडरी का दर्ज़ा भी स्कूल को प्राप्त हो चुका है। ऐसी स्थिति में बच्चे भी अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त नज़र नहीं आ रहे हैं।

बच्चों ने बताया कि स्कूल की जिन अतिरिक्त भवन में क्लास लग रही हैं उनकी भी छत टपक रही है जिससे स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जहां पर उनकी कॉपी किताब विद्यार्थी खुद भी भीग जाते हैं ।

छपारा विकासखंड के सिवनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इस ग्राम में स्कूल की बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2009 में अकोला सिवनी को हाईस्कूल किया गया था तब से ही स्कूल पंचायत भवन में संचालित हो रहा है लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी हाई स्कूल की बिल्डिंग नहीं बन पाई जबकि वर्ष 2018 में हायर सेकेंडरी कर दिया गया जिससे अब 11वीं व 12वीं की कक्षाएं भी संचालित होने लगी हैं जो पशु औषधालय के बरामदे में लगाई जा रही हैं।

बाइट-
1-सुनील कुमार यादव छात्र
2-भागवती राकेशिया छात्रा
3-अशोक सैयाम प्राचार्य
4-प्रभुदयाल कुमरे उपसरपंचConclusion:नोट:-
आदरणीय सर तबियत खराब चल रही है जिसके कारण वौइस् ओवर नही कर पा रहा हु
सर्दी जुखाम में आवाज बैठ गयी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.