ETV Bharat / state

कहीं अहीर नृत्य तो कहीं दही-हांडी और राधा-कृष्ण की झांकियां निकाल मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

सिवनी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने पारंपरिक नृत्य कर और राधा-कृष्ण की झांकियां निकालकर त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया.

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:01 AM IST

सिवनी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जिले में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही. जन्माष्टमी दो दिन होने की वजह से जन्मोत्सव का आयोजन रात्रि12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के बाद विधिवत पूजन कर सुबह से दिनभर चलेगा. सिवनी के राधा-कृष्ण मंदिर, तहसील लखनादौन, घंसौर, केवलारी, धनोरा, छपारा और अन्य जगहों पर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर कई आयोजन किए गए.

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


अहिरी नृत्य करते हुए निकला चल समारोह


लखनादौन के रामकृष्ण मंदिर से यादव समाज ने नगर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकाला. जिसमें अहिरी नृत्य करते हुए नर्तक दल और भगवान श्री कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया.


दही-हांडी और राधा-कृष्ण की झांकियों ने मोहा मन


घंसौर में यदुवंशियों ने विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें राधा-कृष्ण की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. सभी कस्बों और गांवों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां रात में मटकी फोड़ प्रतियोगिता हर गली-मोहल्लों में रखी गई. कई जगहों पर जन्माष्टमी पर धार्मिक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन भी देखने को मिला.

सिवनी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जिले में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही. जन्माष्टमी दो दिन होने की वजह से जन्मोत्सव का आयोजन रात्रि12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के बाद विधिवत पूजन कर सुबह से दिनभर चलेगा. सिवनी के राधा-कृष्ण मंदिर, तहसील लखनादौन, घंसौर, केवलारी, धनोरा, छपारा और अन्य जगहों पर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर कई आयोजन किए गए.

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


अहिरी नृत्य करते हुए निकला चल समारोह


लखनादौन के रामकृष्ण मंदिर से यादव समाज ने नगर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकाला. जिसमें अहिरी नृत्य करते हुए नर्तक दल और भगवान श्री कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया.


दही-हांडी और राधा-कृष्ण की झांकियों ने मोहा मन


घंसौर में यदुवंशियों ने विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें राधा-कृष्ण की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. सभी कस्बों और गांवों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां रात में मटकी फोड़ प्रतियोगिता हर गली-मोहल्लों में रखी गई. कई जगहों पर जन्माष्टमी पर धार्मिक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन भी देखने को मिला.

Intro:जिले भर में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम,, हर्षोल्लास से मनाया गया जन्मोत्सव
Body:सिवनी:-
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सिवनी जिले के विभिन्न कस्बों तथा बस्तियों में भगवान कृष्ण का जन्म धूमधाम से मनाया गया। सिवनी के राधा कृष्ण मंदिर के अलावा जिले की तहसीलों लखनादौन, घंसौर, केवलारी, धनोरा, छपारा एवं अन्य स्थानों पर भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव पर विविध आयोजन किए गए। लखनादौन के रामकृष्ण मंदिर से भी यादव समाज द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह निकाला गया जिसमें विभिन्न अहिरी नृत्य करते हुए नर्तक दल एवं भगवान श्री कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। रामकृष्ण मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया।
वही घंसौर में भी यदुवंशीयो द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमे राधा कृष्ण की झांकियो ने लोगो का मनमोह लिया एवं सभी कस्बो एवं गांवो में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए वही रात्रि में मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी हर गली मोहल्लों में रखी गई है एवं कई जगहों पर जन्माष्टमी पर धार्मिक आर्केस्ट्रा का आयोजन निहित है।
वही कृष्ण जन्माष्टमी दो दिन होने के कारण कई गांवों के लोगो ने आज जन्मोत्सव नही मनाया जो रात्रि12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म कराकर विधिवत पूजन कर सुबह से कार्यक्रम करेंगे कल दिन भर भी यह जन्माष्टमी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

बाइट- रामकृष्ण यादब
यादब समाज अध्यक्षConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.