ETV Bharat / state

सिवनी में तेंदुए की खाल के तस्करों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने ऐसा बुना जाल

सिवनी जिले में वन विभाग की टीम ने खरीददार बनकर तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले आरोपियों को खाल सहित गिरफ्तार किया है. वनवृत्त सिवनी और पूर्व वनमंडल छिंदवाड़ा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों तस्करों को पूर्व बटकाखापा के बांका तिराहे के पास घेराबंदी कर पकड़ा. leopard Skin Smugglers Arrested

seoni news leopard Skin Smugglers Arrested
सिवनी में ग्राहक बनकर पहुंची वन विभाग की टीम, तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:56 AM IST

सिवनी। रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब तीन बजे दोपहिया वाहन से तीन आरोपियों को दो तेंदुए की खाल सहित अन्य सामग्री के साथ वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी बटकाखापा के आसपास क्षेत्रों के हैं. विभागीय टीम ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. पूर्व वनमंडल के डीएफओ बृजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम खरीददार बनकर आरोपियों से खाल लेने पहुंची थी. वन विभाग के अनुसार अमरवाड़ा के बांका तिराहा के पास तीन आरोपियों को धर दबोचा. leopard Skin Smugglers Arrested

मुखबिर से मिली सूचना : मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सिवनी और छिंदवाड़ा पूर्व वनमंडल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. सिवनी वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि तेंदुए की खाल की तस्करी कर छिंदवाड़ा पहुंचाया गया है. सूचना के आधार पर अमरवाड़ा वन क्षेत्र के बटकाखापा में दोनों जिलों के संयुक्त दल ने एक साथ तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान बटकाखापा के बांका तिराहे के पास घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया. तलाश की गई तो तीनों आरोपियों के पास से दो नग तेंदुए की खाल और अन्य सामग्री बरामद की गई. leopard Skin Smugglers Arrested

आरोपियों से पूछताछ जारी : आरोपी बटकाखापा के ओझलढाना, मटिया और चुरीसाजवा के निवासी हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पड़ोसी जिले से ये खाल लाई गई थी. वन विभाग की टीम ने वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. पूछताछ में नरसिंहपुर के करेली रेंज के एक गांव से भी आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. leopard Skin Smugglers Arrested

ALSO READ:

पूछताछ में सामने आएंगे और नाम : पूछताछ में और भी नाम सामने आने की उम्मीद है. सिवनी वनवृत्त की टीम, पूर्व वनमंडल की टीम के अलावा एसटीएफ भी इस जांच में शामिल हो गई है. पकड़े आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, जिसके आधार पर नए नाम और सामने आएंगे. वन विभाग की टीम का मानना है कि आरोपियों ने तेंदुए की खाल कहां से लाया है या फिर कहां शिकार हुआ है, इन सभी मामलों की पूछताछ में परतें खुलेंगी. leopard Skin Smugglers Arrested

सिवनी। रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब तीन बजे दोपहिया वाहन से तीन आरोपियों को दो तेंदुए की खाल सहित अन्य सामग्री के साथ वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी बटकाखापा के आसपास क्षेत्रों के हैं. विभागीय टीम ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. पूर्व वनमंडल के डीएफओ बृजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम खरीददार बनकर आरोपियों से खाल लेने पहुंची थी. वन विभाग के अनुसार अमरवाड़ा के बांका तिराहा के पास तीन आरोपियों को धर दबोचा. leopard Skin Smugglers Arrested

मुखबिर से मिली सूचना : मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सिवनी और छिंदवाड़ा पूर्व वनमंडल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. सिवनी वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि तेंदुए की खाल की तस्करी कर छिंदवाड़ा पहुंचाया गया है. सूचना के आधार पर अमरवाड़ा वन क्षेत्र के बटकाखापा में दोनों जिलों के संयुक्त दल ने एक साथ तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान बटकाखापा के बांका तिराहे के पास घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया. तलाश की गई तो तीनों आरोपियों के पास से दो नग तेंदुए की खाल और अन्य सामग्री बरामद की गई. leopard Skin Smugglers Arrested

आरोपियों से पूछताछ जारी : आरोपी बटकाखापा के ओझलढाना, मटिया और चुरीसाजवा के निवासी हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पड़ोसी जिले से ये खाल लाई गई थी. वन विभाग की टीम ने वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. पूछताछ में नरसिंहपुर के करेली रेंज के एक गांव से भी आरोपी को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. leopard Skin Smugglers Arrested

ALSO READ:

पूछताछ में सामने आएंगे और नाम : पूछताछ में और भी नाम सामने आने की उम्मीद है. सिवनी वनवृत्त की टीम, पूर्व वनमंडल की टीम के अलावा एसटीएफ भी इस जांच में शामिल हो गई है. पकड़े आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, जिसके आधार पर नए नाम और सामने आएंगे. वन विभाग की टीम का मानना है कि आरोपियों ने तेंदुए की खाल कहां से लाया है या फिर कहां शिकार हुआ है, इन सभी मामलों की पूछताछ में परतें खुलेंगी. leopard Skin Smugglers Arrested

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.