सिवनी। सिमरिया में हुई मॉब लिंचिंग में दो आदिवासियों की मौत के बाद आरोपियों की धरपकड़ जारी है. इस बीच सोमवार को आदिवासियों की हत्या के विरोध में आदिवासी समाज ने आंदोलन किया. लोगों ने शहर को बंद कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसमें हजारों की संख्या में आदिवासी सिवनी पहुंचे. पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (seoni mob lynching)
आदिवासी वोट बैंक के लिए हो रहे इस्तेमाल: मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बैतूल समेत पांच जिले के आदिवासियों ने सिवनी पहुंचकर शहर बंद करने का आह्वान करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान हजारों की संख्या में आदिवासी पीला झंडा लेकर सड़कों पर उतरे. आदिवासियों ने कहा कि लगातार उनके नाम पर राजनीति हो रही है और आदिवासियों को वोट बैंक के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन अब उन्हें तस्कर समझकर मारा भी जाने लगा है. अब आदिवासी समाज के लोग न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर धरना दे रहे हैं. (tribes demonstrate at collector office in seoni)
ये है मामला: सिमरिया गांव में कुछ युवकों को गाय काटने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने 3 आदिवासियों को बेदम पीटा था. इसमें 2 आदिवासियों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था. एक आदिवासी का इलाज जारी है. पुलिस ने इस मामले में 20 किलो मांस जब्त किए थे, जिसे जांच के लिए भेजा था. आदिवासी समाज का बयान सामने आया है.
जो भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार हुए हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए. जिस तरह से मध्य प्रदेश सरकार अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चला रही है. इस प्रकार मॉब लिंचिंग के आरोपियों की संपत्ति पर भी बुलडोजर चलाया जाए. - आदिवासी समाज, प्रेस नोट.
14 आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश : सिवनी मॉब लिचिंग मामले में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश सरकार की तरफ से मृतकों के आश्रितों को 8.25-8.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की गई है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 9 आरोपियों को धर दबोचा था, वहीं बुधवार को पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. कुरई पुलिस ने घायल बृजेश बट्टी के बयान के आधार पर 6 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. जिसमें से 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अन्य 4 की तलाश जारी है. (seoni tribes demand to collapse accused property)