सिवनी। जिले के विधायक दिनेश राय के लखनादौन स्थित बंगले में बुधवार रात जहरीला सांप निकला था. इस दौरान विधायक सर्प मित्र की भूमिका में नजर आए. जिन्होंने घर पर निकले सांप को वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ खुद ही पकड़ा.
ये भी पढ़े- नवरात्रि में खुलेंगे प्रदेश के सभी मंदिर, CM शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए की लोगों से ये अपील
विधायक के घर जहरीला सांप निकलने पर उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद रेस्क्यू टीम उनके घर पहुंची. इस दौरान विधायक ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर खुद ही सांप को पकड़ा. इसके बाद उन्होंने सांप को वन विभाग की रेस्क्यू टीम के हवाले कर दिया.