सिवनी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण सितम्बर माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजनों को इस महत्वपूर्ण अभियान से जोड़कर जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पोषण माह अभियान में पहले सप्ताह गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का पोषण और परिवार की भूमिका पर आधारित गतिविधि के तहत जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती एवं धात्री माताओं को सही समय पर स्वास्थ्य जांच एवं पोषण देखभाल के लिए परिवारों की भूमिका के बारे में समझाइश दी गई है. इसी प्रकार द्वितीय सप्ताह में 6 माह से 2 वर्ष के बच्चों का सही समय पर ऊपरी आहार की शुरूआत और भ्रांतिया पर आधारित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.
इस सम्पूर्ण गतिविधियों की मॉनिटरिंग भारत सरकार के जन आंदोलन पोर्टल के माध्यम से की जाती है. वर्तमान में पोषण माह गतिविधियों का सुचारू संचालन करने से सिवनी जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है.