सिवनी। कोरोना वायरस की इस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बड़ा दिया गया है. कोरोना से देश की जनता को जागरूक और लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों की मदद के लिए देश की कई समाजसेवी संस्थाएं और समाजसेवी व्यक्ति दिन-रात लगे हुए हैं. इसी कड़ी में पत्रकार जगत जहां अपनी कलम से कोरोना काल की सारी जानकारी लोगों तक पहुंचा रहा है. वहीं प्रेस क्लब लखनादौन लगातार एक माह से लोगों के बीच पहुंचकर कोरोना संक्रमण से बचाव की समझाइस दे रहा है. प्रेस क्लब के द्वारा जिले में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रेस क्लब लखनादौन द्वारा बैनर, पोस्टर, बाल राइटिंग और सड़क पर जगह-जगह लेखन कराके लोगों में जागरूकता फैला रहा है.
साथ ही प्रेस क्लब के द्वारा नगर और ग्रामीण इलाकों के अलावा राहगीरों के लिये भोजन और अनाज का वितरण किया जा रहा है. अब तक प्रेस क्लब ने लगभग 4 हजार मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया है.