सिवनी। जिले में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है और कई जिले में धारा 144 लागू है. वहीं सिवनी प्रशासन के द्वारा भी लॉक डाउन का अच्छे से पालन कराते हुए इस महामारी से बचने और सुरक्षा घेरे में रहने के लिए लोगो को समझाइश दी जा रही है.
वहीं कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जाकर सुरक्षा जांच के साथ लोगों को समझाइश भी दी जा रही है, जिसका परिणाम सिवनी में दिख भी रहा है. वही सिवनी में अभी तक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है और प्रधानमंत्री के संदेशों के बाद सिवनी पुलिस जवान लोगों की सुरक्षा में लगे हुए है.
बता दें की सिवनी की सड़कों पर पुलिस विभाग ने पूरे बल के साथ पैदल मार्च निकाला. जिसके बाद लोगों ने पुलिस जवानों के ऊपर फूलों की वर्षा करते हुए उनका हौसला अफजाई कर उनका स्वागत किया.