सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा वन परिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथियों के घुसने से दहशत का माहौल है. जहां बारिश की मार सह चुके ग्रामीणों की फसलें अब जंगली हाथी रौंद रहे हैं, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वन विभाग को दिया है. वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर जंगली हाथियों की तलाश शुरु कर दी है. ये जंगली हाथी कान्हीवाड़ा वन परिक्षेत्र के खैरी से नरवाखेड़ा की ओर निकले हैं.
वन विभाग के अनुसार ये जंगली हाथी और भी आक्रामक हो सकते हैं, जिसके चलते सहजपुरी, जुरतरा, हिनोतिया, नरवाखेड़ा, मठियाटोला के किसानों और ग्रामीणों को सावधान किया जा चुका है. इस मामले को गंभीरता से देखते हुए वन अमले ने हाथियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन लगातार ढूंढ़ने के बाद भी अभी तक वन विभाग हाथियों को पकड़ने में नाकाम है.