ETV Bharat / state

कोरोना से 50 वर्षीय महिला की मौत, दो नए केस आए सामने

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 6:54 AM IST

जिले में कोरोना वायरस से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला घर पर ही होम क्वारंंटीन थी. वहीं कोरोना के दो नए मामले भी सामने आए हैं.

Woman dies of corona
कोरोना से महिला की मौत

सिवनी। जिले के लखनादौन में कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की मौत हो गई. बीएमओ डॉ. बीएस सोलंकी ने बताया कि लखनादौन निवासी 50 वर्षीय महिला पूर्व से ही अन्य बीमारी से ग्रसित थी. दो दिनों पूर्व वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, महिला का होम क्वारंटीन के दौरान इलाज किया जा रहा था. महिला की अचानक स्थिति बिगड़ गई और उसकी घर पर ही मौत हो गई. गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण सुरक्षित अवस्था में कोविड-19 के तहत नगर पंचायत लखनादौन के माध्यम से अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

MP में 2,71,957 कोरोना संक्रमित मरीज, 73 % वैक्सीनेशन

  • दो नए मामले आए सामने

वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गणेशगंज में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विकासखण्ड लखनादौन के ग्राम गनेशगंज में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 72,632 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं. जिसमें से 1635 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं. जिनमें 1614 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में कोरोना के 11 एक्टिव केस हैं. जिनमें से 9 होंम कोरोनटाइन हैं. जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रही है.

सिवनी। जिले के लखनादौन में कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की मौत हो गई. बीएमओ डॉ. बीएस सोलंकी ने बताया कि लखनादौन निवासी 50 वर्षीय महिला पूर्व से ही अन्य बीमारी से ग्रसित थी. दो दिनों पूर्व वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, महिला का होम क्वारंटीन के दौरान इलाज किया जा रहा था. महिला की अचानक स्थिति बिगड़ गई और उसकी घर पर ही मौत हो गई. गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण सुरक्षित अवस्था में कोविड-19 के तहत नगर पंचायत लखनादौन के माध्यम से अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

MP में 2,71,957 कोरोना संक्रमित मरीज, 73 % वैक्सीनेशन

  • दो नए मामले आए सामने

वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गणेशगंज में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विकासखण्ड लखनादौन के ग्राम गनेशगंज में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 72,632 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं. जिसमें से 1635 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं. जिनमें 1614 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में कोरोना के 11 एक्टिव केस हैं. जिनमें से 9 होंम कोरोनटाइन हैं. जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.