सिवनी। जिले के घंसौर में स्थानीय बस स्टैंड के पास सार्वजनिक शौचालय अपनी बदहाली के आंसू रोने को मजबूर है. यहां हर दिन हजारों यात्री खुले में शौचालय जाने को बेबस है. वहीं अधिकारी दो-तीन दिन में सफाई कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
सिवनी के घंसौर बस स्टैंड स्थित "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत बने सार्वजनिक शौचालय की यह तस्वीर बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. सार्वजनिक उपयोग के लिए बने शौचालय साफ सफाई की अनदेखी के चलते बदहाल हो गया है. वहीं प्रशासन ने इस मामले से आंखे फेर ली है.
सरपंच के मुताबिक वर्तमान समय पर सफाई कर्मीचारियों की भारी कमी के चलते शौचालय की सफाई लगातार नहीं हो रही है. वहीं सरपंच ने दो-तीन में सफाई की कहकर अपना पड़ल्ला झाड़ लिया.
घंसौर जनपद पंचायत सीईओ उषा किरण गुप्ता ने भी सरपंच जैसा ही जबाव देते हुए कहा कि शौचालय की जल्द जल्द सफाई करा दी जाएगी.