ETV Bharat / state

"स्वच्छ भारत अभियान" के दावों की खुली पोल, नहीं स्वच्छ दिख रहे सार्वजनिक शौचालय - Janpad Panchayat CEO

सिवनी में सार्वजनिक शौचालय अपनी बदहाली के आंसू रोने को मजबूर है. सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

seoni
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 8:55 PM IST

सिवनी। जिले के घंसौर में स्थानीय बस स्टैंड के पास सार्वजनिक शौचालय अपनी बदहाली के आंसू रोने को मजबूर है. यहां हर दिन हजारों यात्री खुले में शौचालय जाने को बेबस है. वहीं अधिकारी दो-तीन दिन में सफाई कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

स्वच्छ भारत अभियान का सपना अधर में अटका

सिवनी के घंसौर बस स्टैंड स्थित "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत बने सार्वजनिक शौचालय की यह तस्वीर बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. सार्वजनिक उपयोग के लिए बने शौचालय साफ सफाई की अनदेखी के चलते बदहाल हो गया है. वहीं प्रशासन ने इस मामले से आंखे फेर ली है.

सरपंच के मुताबिक वर्तमान समय पर सफाई कर्मीचारियों की भारी कमी के चलते शौचालय की सफाई लगातार नहीं हो रही है. वहीं सरपंच ने दो-तीन में सफाई की कहकर अपना पड़ल्ला झाड़ लिया.

घंसौर जनपद पंचायत सीईओ उषा किरण गुप्ता ने भी सरपंच जैसा ही जबाव देते हुए कहा कि शौचालय की जल्द जल्द सफाई करा दी जाएगी.

सिवनी। जिले के घंसौर में स्थानीय बस स्टैंड के पास सार्वजनिक शौचालय अपनी बदहाली के आंसू रोने को मजबूर है. यहां हर दिन हजारों यात्री खुले में शौचालय जाने को बेबस है. वहीं अधिकारी दो-तीन दिन में सफाई कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

स्वच्छ भारत अभियान का सपना अधर में अटका

सिवनी के घंसौर बस स्टैंड स्थित "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत बने सार्वजनिक शौचालय की यह तस्वीर बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. सार्वजनिक उपयोग के लिए बने शौचालय साफ सफाई की अनदेखी के चलते बदहाल हो गया है. वहीं प्रशासन ने इस मामले से आंखे फेर ली है.

सरपंच के मुताबिक वर्तमान समय पर सफाई कर्मीचारियों की भारी कमी के चलते शौचालय की सफाई लगातार नहीं हो रही है. वहीं सरपंच ने दो-तीन में सफाई की कहकर अपना पड़ल्ला झाड़ लिया.

घंसौर जनपद पंचायत सीईओ उषा किरण गुप्ता ने भी सरपंच जैसा ही जबाव देते हुए कहा कि शौचालय की जल्द जल्द सफाई करा दी जाएगी.

Intro:बदहाल शौचालय ,
कैसे होगा स्वच्छ भारत अभियान का सपना पूरा,
खुले में शौच व प्रसाधन करने को मजबूर हैं यात्रीBody:सिवनी के घंसौर में स्थानीय बस स्टैंड में बना सार्वजनिक शौचालय अपनी बिगड़ती दुर्दशा में आंसू बहाने को मजबूर हैं । जबकी यहाँ प्रतिदिन अपने गंतव्य को यात्रा करने वाले हजारों यात्री खुले में शौच व प्रसाधन को मजबूर हैं। बदहाली का आलम यह है कि महिलाओं को भी अपनी आबरू खतरे में डालकर खुले में निस्तार करना पड़ता है जबकी दूसरी ओर जिम्मेदार इस बिकट समस्या से मुंह फेरते हुए कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे हैं।

Vo1- यह सिवनी जिले के घंसौर मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने सार्वजनिक शौचालय की यह वह तस्वीरें हैं जो स्वच्छता के बड़े दावों व वादों को आइना दिखाने के लिये काफी है । जिसका उपयोग करना तो दूर अब लोग इसके दूर से ही दीदार कर खुले में शौच जाने को मजबूर हैं । माजरा यह है कि निर्माण के 2से 3 वर्ष बाद ही शौचालय रखरखाव के आभाव में जर्जर हालत में पहुंच चुका है । जबकी आस पास के दुकानदार इसकी बदबू से परेशान हैं । आपको बता दें कि वर्ष 2015 में बने इस शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत घंसौर की है मगर अपनी लचर कार्यप्रणाली को मसहूर ग्राम पंचायत न तो इसकी सफाई पर ध्यान देती हैं न ही रखरखाव पर
आलम यह है कि लाखों की लागत से बना यह सार्वजनिक शौचालय किसी बदबूदार खंडहर सा प्रतीत होता है।

बाइट 01-स्थानीय व्यापारी केशरी सेन

Vo2- पूरे देश में जहाँ शौच मुक्त भारत की परिकल्पना सजाए स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं वहीं लाखों रुपये खर्च करके बनाया गया यह सार्वजनिक शौचालय सरकारी पैसों की दुरूपयोगिता भरसक उदाहरण बना हुआ है इस ओर न तो कोई जनप्रतिनिधियों ओर न ही सरकारी हुक्मरानों की नजर पड़ रही है वहीं मजबूर यात्री चाहे वह महिला हो या पुरूष सब को खुले में शौच जाना पड़ रहा है ।

बाइट -02- अंनत मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत घंसौर

Vo3- इस पूरे मामले को लेकर ग्राम से लेकर जनपद तक अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए बहाने बनाने को मजबूर हैं मगर इस ओर कोई सार्थक प्रयास ही लोगों को खुले में शौच व बदबू से मुक्ति दिला सकता है।

बाइट03 - उषा किरण गुप्ता सी ई ओ जनपद पंचायत घंसौरConclusion:वही इस मामले में ग्राम सरपंच जल्द ही शौचालय की सफाई करने की बात कर रहे हैं तो जनपद सीईओ भी ग्राम सरपंच को सफाई करवाने के निर्देश देने की बात कह रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.