सिवनी। जिले के बरघाट रेंज के मोहगांव-जेवनारा के बीच सड़क में लम्बा-मोटा अजगर रेंगता देख लोगों के हाथ-पैर कांप गए. इसी बीच एक व्यक्ति ने अजगर को काबू में करने की हिम्मत दिखाई, लेकिन ग्रामीणों ने जोखिम का डर दिखाकर उसे रोक दिया. इसके बाद वन अमले को इसकी जानकारी दी गई.
अजगर के पास खड़े लोगों को दूर कर रेस्क्यू के लिए साथ लाई गई सामग्री की सहायता से करीब नौ फीट लम्बे अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित वनक्षेत्र की नदी के पास में छोड़ दिया गया.
साथ ही गामीणों को बताया की वन्यप्राणियों के साथ छेड़छाड़ करना या उन्हें मारने पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत तीन से सात साल तक की सजा और अर्थदंड का प्रावधान है. सर्प वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत हैं, इन्हें छेड़छाड़ करने या मारने का प्रयास न करें.