सिवनी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावशील कर्फ्यू के दौरान भी जिले में नागरिकों को रोजमर्रा के सामान की होम डिलीवरी की जा रही. जिससे लोगों को जरूरत के सामान की कमी न हो. इसके अलावा कई तरह की सेवा भी प्रदाताओं के घर पहुंचकर उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में जिले के अलग-अलग इलाकों में घूमने वाले आवारा गायों को बींझावाड़ा गौशाला पहुंचाया जा रहा है.
शहर में लॉकडाउन के दौरान आवारा घूमने वाली गायों के खाने-पीने की समस्या को देखते हुए नगर पालिका के अमले लगातार उन्हें पकड़कर जिला मुख्यालय में स्थित बींझावाड़ा गौशाला पहुंचा रहे हैं. जहां उनके दाने-पानी भोजन की व्यवस्था की जा रही है. वहीं शहर में आवारा घूम रहे कुत्तों के लिए भी दूध और खाने की व्यवस्था की गई है. समय-समय पर इन्हें भोजन दिया जा रहा है, यह व्यवस्था आगामी लॉकडाउन के दिनों में भी लगातार की जाएगी.