सिवनी। जिले के कुरई थाना क्षेत्र के भिलवा गांव से हत्या का मामला सामने आया है, जहां परिवार के ही सदस्य ने जान ले ली. साले ने अपने जीजा रामकिशोर धुर्वे को कुल्हाड़ी से मार दिया. मृतक के पिता ने शक के आधार पर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू की दी, जिसके बाद साले को हत्या का दोषी पाया गया.
ये है पूरा मामला
दरअसल 10 मई 2020 को मृतक रामकिशोर धुर्वे के घर पर उसका साला धूपसिंह सलामे लावेसर्रा गांव से आया था. मृतक के घर पर ही रूका हुआ था. इस बीच बातों-बातों में मृतक और उसकी पत्नी के बीच कहा-सूनी हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि मृतक ने पत्नी के पैर में कुल्हाड़ी मार दी.
इस पूरी घटना को देखने के धूपसिंह ने मृतक से कुल्हाड़ी छीनकर उसे मार डाला और मौके से फरार हो गया. भाई को बचाने के चक्कर में महिला ने भी पुलिस का सहयोग नहीं किया. आरोपी धूपसिंह की उम्र 29 साल है, जो लावेसर्रा का निवासी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.