ETV Bharat / state

MP: पेंच टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा,7 शावकों के साथ दिखीं 2 बाघिन - all cubs are healthy

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर किलकारी गूंजी है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बताया है कि दो बाघिनों के साथ 7 शावक अठखेलियां करते हुए नजर आए हैं. अनुमान के मुताबिक अब यहां बाघों की संख्या 100 पार कर गई है.

MP Tiger population increased in Pench Tiger Reserve
पेंच टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा, 7 शावकों के साथ दिखीं 2 बाघिन
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:55 AM IST

छिंदवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ गई है. यहां बाघों के कुनबे में 7 की वृद्धि हुई है. 7 शावकों में से एक बाघिन के साथ चार और दूसरी बाघिन के साथ तीन शावक देखे गए हैं. पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया है कि टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी परिक्षेत्र से दो खुशखबरी आई हैं. रिजर्व के वन अमले के द्वारा गश्‍ती के दौरान दो बाघिनों के साथ शावक देखे गये हैं.

सभी शावक स्वस्थ हैं : बीजामट्टा वाली बाघिन के साथ 4 शावक तथा बांसनाला वाली बाघिन के साथ 3 शावक देखे गये हैं. पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन ने इन शावकों की तस्वीर भी जारी की है. पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन इससे काफी खुश नजर आ रहा है. प्रबंधन का कहना है कि सभी शावकों पर नजर रखी जा रही है. सभी शावक अपनी मां के साथ स्वस्थ और सुरक्षित नजर आए हैं. इनकी सुरक्षा के लिए प्रबंधन ने कुछ कदम उठाए हैं. साथ ही इनकी देखभाल के लिए रणनीति बनाई जा रही है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पेंच नेशनल पार्क में अब 100 से ज्यादा बाघ: पेंच टाइगर रिजर्व में फिलहाल बाघों की संख्या के मामले में कोई पुख्ता आंकड़े जारी नहीं किए. लेकिन सूत्र बताते हैं कि पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा शतक पार कर गया है. इसी का नतीजा है कि बाघ कोर एरिया से निकलकर बफर एरिया में अपना इलाका बढ़ाने के लिए नजर आते हैं. सीमा क्षेत्र की लड़ाई के चलते कई बार बाघ आपस में लड़कर मौत के मुंह में भी चले जाते हैं. हालांकि रिजर्व प्रबंधन इनकी सुरक्षा को लेकर लगातार गश्त करता है.

छिंदवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ गई है. यहां बाघों के कुनबे में 7 की वृद्धि हुई है. 7 शावकों में से एक बाघिन के साथ चार और दूसरी बाघिन के साथ तीन शावक देखे गए हैं. पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया है कि टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी परिक्षेत्र से दो खुशखबरी आई हैं. रिजर्व के वन अमले के द्वारा गश्‍ती के दौरान दो बाघिनों के साथ शावक देखे गये हैं.

सभी शावक स्वस्थ हैं : बीजामट्टा वाली बाघिन के साथ 4 शावक तथा बांसनाला वाली बाघिन के साथ 3 शावक देखे गये हैं. पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन ने इन शावकों की तस्वीर भी जारी की है. पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन इससे काफी खुश नजर आ रहा है. प्रबंधन का कहना है कि सभी शावकों पर नजर रखी जा रही है. सभी शावक अपनी मां के साथ स्वस्थ और सुरक्षित नजर आए हैं. इनकी सुरक्षा के लिए प्रबंधन ने कुछ कदम उठाए हैं. साथ ही इनकी देखभाल के लिए रणनीति बनाई जा रही है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पेंच नेशनल पार्क में अब 100 से ज्यादा बाघ: पेंच टाइगर रिजर्व में फिलहाल बाघों की संख्या के मामले में कोई पुख्ता आंकड़े जारी नहीं किए. लेकिन सूत्र बताते हैं कि पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा शतक पार कर गया है. इसी का नतीजा है कि बाघ कोर एरिया से निकलकर बफर एरिया में अपना इलाका बढ़ाने के लिए नजर आते हैं. सीमा क्षेत्र की लड़ाई के चलते कई बार बाघ आपस में लड़कर मौत के मुंह में भी चले जाते हैं. हालांकि रिजर्व प्रबंधन इनकी सुरक्षा को लेकर लगातार गश्त करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.