जबलपुर। सिवनी से भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. हाई कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. सिवनी की सूर्यमंदिर की ज़मीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर याचिका दायर पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये कदम उठाया.
विधायक निधि का गलत इस्तेमाल : याचिका में कहा गया है कि विधायक दिनेश राय ने विधायक मद की राशि का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है. याचिकाकर्ता धनश्री एसोसियेट्स ने याचिका में कहा कि विधायक दिनेश राय मुनमुन ने ट्रस्ट बनाकर सम्पत्ति पर अवैध क़ब्ज़ा किया है. नियम विरुद्ध जाकर ट्रस्ट को 35 लाख रुपए की विधायक मद की राशि जारी कर दी गई.
10 लाख रुपए से ज्यादा कैसे दिए : याचिका में कहा गया है कि नियम के तहत 10 लाख रुपए से अधिक की राशि ट्रस्ट को नहीं दी जा सकती. तहसीलदार ने ज़मीन के अवैध क़ब्ज़ों को हटाने दिए आदेश दिया,लेकिन आज तक आदेश पर नहीं अमल नहीं हो सका है. अब इस मामले में 4 नवम्बर को अगली सुनवाई होगी.