ETV Bharat / state

सिवनी मॉब लिचिंग पर बोले गोविंद सिंह, आदिवासियों का हमदर्द बताने वाले नए 'टंट्या मामा' के राज में हो रही आदिवासियों की हत्या

सिवनी जिले में 2 आदिवासियों की हत्या के मामले में कांग्रेस लगातार मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोल रही है. जबलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के नए ''टंट्या मामा'' के राज में आदिवासियों की हत्या हो रही है. (seoni two tribe killed )

mp leader of oppostiongovind singh
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:02 AM IST

जबलपुर। सिवनी जिले में गौमांस (cow slaughter) के संदेह पर 2 आदिवासियों की हत्या (two tribe killed) का मामला अब राजनैतिक रंग लेता जा रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर (congress) लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (govind singh) के नेतृत्व में एक टीम सिवनी (seoni) पहुंची. सिवनी जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (leader of oppostion) ने जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए शिवराज सरकार (shivraj singh chauhan) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने आप को आदिवासियों (tribe) का हमदर्द बताने वाले प्रदेश के नए 'टंट्या मामा' के राज में आदिवासियों की हत्याएं (murder of tribe) हो रही हैं. (cow slaughter seoni)

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का शिवराज सरकार पर तंज

कानून व्यवस्था लड़खड़ाई: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. प्रदेश में आदिवासियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के ऊपर बीजेपी और उनके सहयोगी संगठन हमला कर रहे हैं. इतना ही नहीं जो लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन पर भी हमला हो रहा है. गोविंद सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज का बुलडोजर आदिवासियों की हत्या करने वालों पर क्यों नहीं चल रहा है. (MP mob lynching)

MP mob lynching : कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, सिवनी में गौमांस के शक में 2 आदिवासी युवकों की हुई थी हत्या

बीजेपी झूठ आधारित पार्टी: गोविंद सिंह ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा भाजपा झूठ पर आधारित पार्टी है. अपने नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देती है. बिजली की कमी को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में जब साढ़े 17 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. तब साढ़े 7 हजार मेगावाट बिजली क्यों मिल रही है. (mp congress leader of oppostion govind singh statement)

जबलपुर। सिवनी जिले में गौमांस (cow slaughter) के संदेह पर 2 आदिवासियों की हत्या (two tribe killed) का मामला अब राजनैतिक रंग लेता जा रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर (congress) लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (govind singh) के नेतृत्व में एक टीम सिवनी (seoni) पहुंची. सिवनी जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (leader of oppostion) ने जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए शिवराज सरकार (shivraj singh chauhan) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने आप को आदिवासियों (tribe) का हमदर्द बताने वाले प्रदेश के नए 'टंट्या मामा' के राज में आदिवासियों की हत्याएं (murder of tribe) हो रही हैं. (cow slaughter seoni)

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का शिवराज सरकार पर तंज

कानून व्यवस्था लड़खड़ाई: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. प्रदेश में आदिवासियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के ऊपर बीजेपी और उनके सहयोगी संगठन हमला कर रहे हैं. इतना ही नहीं जो लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन पर भी हमला हो रहा है. गोविंद सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज का बुलडोजर आदिवासियों की हत्या करने वालों पर क्यों नहीं चल रहा है. (MP mob lynching)

MP mob lynching : कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, सिवनी में गौमांस के शक में 2 आदिवासी युवकों की हुई थी हत्या

बीजेपी झूठ आधारित पार्टी: गोविंद सिंह ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा भाजपा झूठ पर आधारित पार्टी है. अपने नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देती है. बिजली की कमी को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में जब साढ़े 17 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. तब साढ़े 7 हजार मेगावाट बिजली क्यों मिल रही है. (mp congress leader of oppostion govind singh statement)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.