सिवनी। सिवनी के बादलपार गांव में गौ वंश की तस्करी के शक के चलते दो युवकों की हत्या करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे 44 पर आदिवासियों के साथ चक्का कर दिया. पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने किसी प्रकार हालातों को नियंत्रण में किया है.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक के साथ नेशनल हाईवे में चक्का जाम किया. दो लोगों की हत्या से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. बादलपुर पुलिस चौकी को दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि सिमरिया में कुछ लोगों के पास गौवंश हैं, जहां मौके पर पुलिस पहुंची. बताया जाता है कि वहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ बलवा और जमकर मारपीट की है.
-
बजरंग दल के लोगों ने 2 आदिवासियों की हत्या की :
— MP Congress (@INCMP) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सिवनी जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 2 आदिवासी की पीट-पीट कर हत्या की एवं 1 युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह माकोड़िया धरने पर बैठे।
शिवराज जी,
ये जंगलराज नहीं तो क्या है...? pic.twitter.com/NPoKcWYp18
">बजरंग दल के लोगों ने 2 आदिवासियों की हत्या की :
— MP Congress (@INCMP) May 3, 2022
सिवनी जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 2 आदिवासी की पीट-पीट कर हत्या की एवं 1 युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह माकोड़िया धरने पर बैठे।
शिवराज जी,
ये जंगलराज नहीं तो क्या है...? pic.twitter.com/NPoKcWYp18बजरंग दल के लोगों ने 2 आदिवासियों की हत्या की :
— MP Congress (@INCMP) May 3, 2022
सिवनी जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 2 आदिवासी की पीट-पीट कर हत्या की एवं 1 युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह माकोड़िया धरने पर बैठे।
शिवराज जी,
ये जंगलराज नहीं तो क्या है...? pic.twitter.com/NPoKcWYp18
एक आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने मौके से तीनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया, जहां अस्पताल में 2 लोगों की मौत की पुष्ट हो गई. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल व्यक्ति की रिपोर्ट के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा के साथ हत्या और एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना कि इसमें कई आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं.(Mob lynching in Seoni district of MP) (Three tribals beaten with sticks ) (Two tribals killed in mob lynching in MP)