ETV Bharat / state

नागरिक आपूर्ति निगम की मिलीभगत से मिलर्स कर रहे फर्जीवाड़ा, सिवनी कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - सिवनी में नागरिक आपूर्ति निगम

सिवनी में नागरिक आपूर्ति निगम से मिलीभगत कर मिलर्स, मिलिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. सिवनी कलेक्टर ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

Fraud scam with Nan collusion
नान की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 8:12 PM IST

सिवनी। सिवनी में नागरिक आपूर्ति निगम से मिलीभगत कर मिलर्स, मिलिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. मामला जिले के अरी काठी स्थित गुरुकृपा राइस मिल का है. मंडला रोड स्थित वेयर हाउस से गुरुकृपा राइस मिल के नाम पर 7 अक्टूबर को दो लॉट धान (1080 बोरी) का उठाव हुआ था, लेकिन धान गुरुकृपा राइस मिल में नहीं पहुंची. धान को दूसरी राइस मील में उतारकर वारासिवनी से सीधे चावल खरीदकर गुरुकृपा राइस मील में उतारा गया. इस पूरे मामले का मीडिया ने खुलासा किया है.

नान की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा

राइस मिल कई दिनों से बंद पड़ी थी, जहां धान से भरी एक भी बोरी मौजूद नहीं थी. ट्रक ड्राइवर सहित गुरुकृपा राइस मिल के कर्मचारी ने कहा कि, वारासिवनी से चावल लाया गया है. इस मामले को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी, राइस मिलर्स को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनके विभाग की पोल ना खुल जाए. इस मामले में एक मैसेज भी वायरल हुआ है, जिसमें कहा गया है कि, एसडीएम और पुलिस को ला सकते हैं. मामले की कार्रवाई को लेकर नान के डीएम डीएस कटारे बचते नजर आए. वहीं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

सिवनी। सिवनी में नागरिक आपूर्ति निगम से मिलीभगत कर मिलर्स, मिलिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. मामला जिले के अरी काठी स्थित गुरुकृपा राइस मिल का है. मंडला रोड स्थित वेयर हाउस से गुरुकृपा राइस मिल के नाम पर 7 अक्टूबर को दो लॉट धान (1080 बोरी) का उठाव हुआ था, लेकिन धान गुरुकृपा राइस मिल में नहीं पहुंची. धान को दूसरी राइस मील में उतारकर वारासिवनी से सीधे चावल खरीदकर गुरुकृपा राइस मील में उतारा गया. इस पूरे मामले का मीडिया ने खुलासा किया है.

नान की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा

राइस मिल कई दिनों से बंद पड़ी थी, जहां धान से भरी एक भी बोरी मौजूद नहीं थी. ट्रक ड्राइवर सहित गुरुकृपा राइस मिल के कर्मचारी ने कहा कि, वारासिवनी से चावल लाया गया है. इस मामले को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी, राइस मिलर्स को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनके विभाग की पोल ना खुल जाए. इस मामले में एक मैसेज भी वायरल हुआ है, जिसमें कहा गया है कि, एसडीएम और पुलिस को ला सकते हैं. मामले की कार्रवाई को लेकर नान के डीएम डीएस कटारे बचते नजर आए. वहीं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Last Updated : Oct 16, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.