सिवनी। सिवनी में नागरिक आपूर्ति निगम से मिलीभगत कर मिलर्स, मिलिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. मामला जिले के अरी काठी स्थित गुरुकृपा राइस मिल का है. मंडला रोड स्थित वेयर हाउस से गुरुकृपा राइस मिल के नाम पर 7 अक्टूबर को दो लॉट धान (1080 बोरी) का उठाव हुआ था, लेकिन धान गुरुकृपा राइस मिल में नहीं पहुंची. धान को दूसरी राइस मील में उतारकर वारासिवनी से सीधे चावल खरीदकर गुरुकृपा राइस मील में उतारा गया. इस पूरे मामले का मीडिया ने खुलासा किया है.
राइस मिल कई दिनों से बंद पड़ी थी, जहां धान से भरी एक भी बोरी मौजूद नहीं थी. ट्रक ड्राइवर सहित गुरुकृपा राइस मिल के कर्मचारी ने कहा कि, वारासिवनी से चावल लाया गया है. इस मामले को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी, राइस मिलर्स को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनके विभाग की पोल ना खुल जाए. इस मामले में एक मैसेज भी वायरल हुआ है, जिसमें कहा गया है कि, एसडीएम और पुलिस को ला सकते हैं. मामले की कार्रवाई को लेकर नान के डीएम डीएस कटारे बचते नजर आए. वहीं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं.