सिवनी। जिले के आदिवासी थाना क्षेत्र के एक गांव में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. जीजा ने अपनी साली को 40 हजार रुपए में बेच दिया. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जीजा अपनी साली को शादी करवाने का बहाने नरसिंहपुर ले गया और वहां उसने 40 हजार रुपए लेकर एक युवक से शादी करा दी और शादी के बाद युवक ने उस महिला से शारीरिक संबंध बनाए, इसके बाद उसे राहतगढ़ अपने मित्र यहां छोड़ दिया. महिला को जब इस बात का आभास हुआ कि उसे बेचा जा रहा है, तो उसने किसी तरह आदेगांव थाने में आकर पुलिस को सारी जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला के जीजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि, आदेगांव थाने में एक मामला सामने आया है. जहां जीजा ने अपनी साली को शादी करवाने के बहाने मामा के घर ले जाने की बात कही और रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ भी की और फिर उसकी शादी नरसिंहपुर में 40 हजार रुपए लेकर करवा दी. जहां से उसे दूसरी जगह बेच दिया.