ETV Bharat / state

मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में खाद्य विभाग, कई संस्थानों पर की गई छापेमारी

लखनादौन तहसील में एसडीएम, खाद्य विभाग, तहसीलदार, पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम बनाकर कई होटलों और मावा की छोटी फैक्ट्रियों पर दबिश दी गई. जहां से बड़ी मात्रा में अनियमितता मिली है.

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:54 PM IST

मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में खाद्य विभाग

सिवनी| जिले में लगातार मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इसी के चलते लखनादौन तहसील में एसडीएम, खाद्य विभाग, तहसीलदार, पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम बनाकर कई होटलों और मावा की छोटी फैक्ट्रियों पर दबिश दी गई, जांच के दौरान मौके पर पहुंचकर होटलों से मिष्ठानों के सैंपल लिए गए.

टीम ने जब जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम पर दबिश दी तो बहुत सारी अनियमितता सामने आई है. जिसमें रसगुल्ले में मरे चीटे पड़े हुए थे और तैयार की गई सामग्री को नीचे ही गंदी जगह पर रखा जा रहा था. साफ-सफाई का कोई भी इंतजाम नजर नहीं आया.

मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में खाद्य विभाग

अनियमितताओं को देखते हुए टीम द्वारा डिस्पोज कराए जाने की तुरंत कार्रवाई की गई, जिसे नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा विनिष्टिकरण किया गया. वहीं लखनादौन से कुछ ही दूरी पर गांव साजपानी में बलराम पटेल की मावा की छोटी फैक्ट्री पर तैयार किए जा रहे सामान का जांच हेतु सैम्पल लिया गया और साथ ही अनियमितताएं भी देखने को मिली. जिसके चलते अधिकारियों ने मावा मिष्ठान जब्त किया और उन्हें भी नष्ट करने के लिए भेज दिया.

लखनादौन में तेल रिफाइनरी के कारोबार की भी जांच की गई. जिसमें कार्रवाई के दौरान पाया गया कि एक ही तेल पर तीन ब्रांडों की पैकिंग की जा रही थी. एक ही क्वालिटी के तेल को महाकौशल, मारूति और पवनी गोल्ड तेल के नाम से अलग-अलग पैकिंग किया जा रहा था. इसके अलावा तेल फेक्ट्री की गोदाम में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नही थे. कमरों में न फायर सुरक्षा और न ही कोई वेंटिलेटर नजर आया. वहीं बिजली की लाइन की फिटिंग तक व्यवस्थित नही थीं, जिससे कई अनहोनी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

सिवनी| जिले में लगातार मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इसी के चलते लखनादौन तहसील में एसडीएम, खाद्य विभाग, तहसीलदार, पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम बनाकर कई होटलों और मावा की छोटी फैक्ट्रियों पर दबिश दी गई, जांच के दौरान मौके पर पहुंचकर होटलों से मिष्ठानों के सैंपल लिए गए.

टीम ने जब जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम पर दबिश दी तो बहुत सारी अनियमितता सामने आई है. जिसमें रसगुल्ले में मरे चीटे पड़े हुए थे और तैयार की गई सामग्री को नीचे ही गंदी जगह पर रखा जा रहा था. साफ-सफाई का कोई भी इंतजाम नजर नहीं आया.

मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में खाद्य विभाग

अनियमितताओं को देखते हुए टीम द्वारा डिस्पोज कराए जाने की तुरंत कार्रवाई की गई, जिसे नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा विनिष्टिकरण किया गया. वहीं लखनादौन से कुछ ही दूरी पर गांव साजपानी में बलराम पटेल की मावा की छोटी फैक्ट्री पर तैयार किए जा रहे सामान का जांच हेतु सैम्पल लिया गया और साथ ही अनियमितताएं भी देखने को मिली. जिसके चलते अधिकारियों ने मावा मिष्ठान जब्त किया और उन्हें भी नष्ट करने के लिए भेज दिया.

लखनादौन में तेल रिफाइनरी के कारोबार की भी जांच की गई. जिसमें कार्रवाई के दौरान पाया गया कि एक ही तेल पर तीन ब्रांडों की पैकिंग की जा रही थी. एक ही क्वालिटी के तेल को महाकौशल, मारूति और पवनी गोल्ड तेल के नाम से अलग-अलग पैकिंग किया जा रहा था. इसके अलावा तेल फेक्ट्री की गोदाम में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नही थे. कमरों में न फायर सुरक्षा और न ही कोई वेंटिलेटर नजर आया. वहीं बिजली की लाइन की फिटिंग तक व्यवस्थित नही थीं, जिससे कई अनहोनी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Intro:मिलावट खोरों पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
Body:सिवनी जिले में लगातार मिलावट खोरो पर शिकंजा कसने हेतु समय समय पर औचक निरीक्षण कर जांच निरंतर जारी है इसी क्रम में लखनादौन तहसील में एसडीएम, खाद्य विभाग ,तहसीलदार और पुलिस व नगर पंचायत की संयुक्त टीम बनाकर कई होटलो ओर मावा की छोटी फेक्ट्रीयो पर दबिश दी गई।

वीओ-1- वही जांच के दौरान मौके पर पहुंचकर होटलो से मिष्ठानों के सैंपल लिए गए इसी क्रम में जोधपुर मिष्टान्न भंडार के गोदाम पर जब दबिश दी गयी तो बहुत सारी अनियमितता सामने आई जिसमें छेने के रसगुल्ले मैं मरे चीटे पड़े हुए थे एवं तैयार की गई सामग्री को नीचे ही गंदी जगह पर रखा जा रहा था और वही पर मिट्टी का तेल भी खुले में रखा हुआ था जिससे आग लगने का खतरा ज्यादा था और साफ सफाई का कोई भी इंतजाम नजर नही आया मिठाइयों पर मरे हुए चींटे पड़े हुए थे इन सब अनियमितताओं को देखते हुए टीम द्वारा डिस्पोज कराये जाने की तुरंत कार्रवाई की गई जिसे नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा विनिष्टिकरण किया गया ।

वीओ-2- वही लखनादौन से कुछ ही दूरी पर ग्राम साजपानी है जहां पर बलराम पटेल की मावा की छोटी फेक्ट्री पर तैयार किये जा रहे समान को जांच हेतु सेम्पल लिया गया और बहुत ही सारी अनियमितताएं यहा भी देखने को मिली जिसके चलते अधिकारियों ने मावा मिष्ठान जप्त किया और उन्हें भी डिस्पोज के लिए भेजा।


वीओ-3- ठीक इसी तरह लखनादौन के वार्ड क्रमांक 2में राज मार्केटिंग के नाम से चल रहे तेल रिफाइनरी का कारोबार की जांच की गई जिसमे कार्रवाई के दौरान पाया गया कि एक ही तेल पर तीन ब्रांडों की पैकिंग की जा रही थी एक ही क्वालिटी के तेल को महाकोशल, मारूति, ओर पवनी गोल्ड तेल के नाम से अलग अलग पैकिंग किया जाना पाया गया इसके अलावा तेल फेक्ट्री की गोदाम में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नही थे कमरो में न फायर सुरक्षा और न ही कमरो कोई वेंटिलेटर नजर आया वही बिजली की लाइन की फिटिंग तक व्यवस्थित नही थी जिससे कई अनहोनी का अंदाजा लगाया जा सकता है इन सभी अनियमितताओं के कारण गोदाम सील कर दी गई है एवं पंचनामा तैयार कर सभी रिपोर्ट्स जांच हेतु कलेक्टर सिवनी को भेजी गई हैं
अब देखना यह होगा कि क्या इन मिलावटखोरों के ऊपर
विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी या फिर ले देकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा।

बाइट-1- अंकुर मेश्राम एसडीएम लखनादौन
बाइट-2-सोनू तिवारी खाद्य विभाग जाँच अधिकारी सिवनीConclusion:डेस्क महोदय एक रॉ फ़ाइल मोजो से भेजी जा रही है जिसमे बाइट भी हैं कृपया दोनों फ़ाइल को मर्ज कर स्टोरी लगाने की कृपा करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.