सिवनी। जम्मू काश्मीर से छुट्टी मनाने लखनादौन आए सेना के एक जवान की जबलपुर से आते वक्त सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद आज उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जहां जबलपुर बटालियन से दो-आठ की टुकड़ी जवान के शव को पूरे सैनिक सम्मान के साथ लखनादौन लाया गया.
दरअसल जम्मू कश्मीर की ईएमई थर्ड बटालियन में आरक्षक अंबर आर्या एक महीने की छुट्टियां बिताने के लिए अपने गृह नगर लखनादौन आए हुए थे. इसी दौरान किसी काम से वो जबलपुर गए हुए थे. जहां से अपने घर लौटते वक्त पुरवामाल गांव के पास देर रात एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस अंतिम यात्रा में शहर के सभी वर्ग के लोग, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी.