सिवनी। जिले के ग्रामीण इलाकों मोहगांव, खमरिया, काछी गांव में कजलियां पर्व मनाया गया, जहां इस त्योहार में महिलाएं सहित बच्चे व बूढे़ सभी पारम्परिक नृत्य करते नजर आये. इस पर्व की खास बात ये है कि इस दिन लोग एक दूसरे को कजलियां देकर अपने पुराने गिले शिकवे भी दूर करते हैं.
बता दें कि नागपंचमी के दिन कजलियां बोई जाती हैं, जिसे रक्षाबंधन के दूसरे दिन से पंचमी तक रखा जाता है और पर्व के आखिरी दिन इन्हें नदी, तालाबों में विसर्जित कर दिया जाता है. इन दिनों पूरा गांव मिल कर ये पर्व मना रहा है. जिले के कुछ गांवों में वरिष्ठजनों सहित युवा और बच्चें भी त्योहार मनाते नजर आए.