ETV Bharat / state

सिवनी दौरे पर आईजी : कोरोना काल में पुलिस कार्यों की सराहना की

सिवनी दौरे पर आए जबलपुर जोन के आईजी भगवत सिंह चौहान ने जिले के विभिन्न पुलिस थानों का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने कोरोना काल में पुलिस कर्मियों के कार्यों की सराहना की, वहीं 2 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

author img

By

Published : May 9, 2021, 2:45 PM IST

Police works appreciated during Corona period
कोरोना काल में पुलिस कार्यों की सराहना की

सिवनी। जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सिवनी पहुंचे. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ कोरोना कर्फ्यू और कानून व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान थाना लखनादौन, धूमा, छपारा, बंडोल, लखनवाड़ा का निरीक्षण कर यहां पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया.

सिवनी दौरे पर जबलपुर आईजी कोरोना काल में पुलिस कार्यों की सराहना की

पुलिस महानिरीक्षक ने कंट्रोल रूम सिवनी पहुंचकर ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत अधिकारी-कर्मचारियों के छायाचित्रों पर मार्ल्यापण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग और जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल भी उपस्थित रहे. पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस कर्मियों को वेपोराइजर और मास्क का वितरण किया. कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमडी नागोतिया को आम जनता के सहयोग से एंबुलेंस की व्यवस्था करने पर सराहना की. वहीं उपनिरीक्षक सतीश उईके के संक्रमित व्यक्तियों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने और आरक्षक महेंद्र थाना कुरई को सूचना प्राप्त होने पर कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला को स्वयं के वाहन से लाकर अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया.

पुलिसकर्मियों के लिए अत्याधुनिक मकान, कैदियों की पेशी होगी वर्चुअल- मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इसके साथ ही वे कोतवाली परिसर पहुंचे, यहां 2 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. थाना कोतवाली निरीक्षण के दौरान जनसहयोग से जिला चिकित्सालय में इलाज करवा रहे मरीजों और उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन के पैकेट वितरित करवाने पर सिवनी पुलिस की सराहना भी की.

सिवनी। जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सिवनी पहुंचे. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ कोरोना कर्फ्यू और कानून व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान थाना लखनादौन, धूमा, छपारा, बंडोल, लखनवाड़ा का निरीक्षण कर यहां पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया.

सिवनी दौरे पर जबलपुर आईजी कोरोना काल में पुलिस कार्यों की सराहना की

पुलिस महानिरीक्षक ने कंट्रोल रूम सिवनी पहुंचकर ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत अधिकारी-कर्मचारियों के छायाचित्रों पर मार्ल्यापण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग और जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल भी उपस्थित रहे. पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस कर्मियों को वेपोराइजर और मास्क का वितरण किया. कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमडी नागोतिया को आम जनता के सहयोग से एंबुलेंस की व्यवस्था करने पर सराहना की. वहीं उपनिरीक्षक सतीश उईके के संक्रमित व्यक्तियों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने और आरक्षक महेंद्र थाना कुरई को सूचना प्राप्त होने पर कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला को स्वयं के वाहन से लाकर अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया.

पुलिसकर्मियों के लिए अत्याधुनिक मकान, कैदियों की पेशी होगी वर्चुअल- मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इसके साथ ही वे कोतवाली परिसर पहुंचे, यहां 2 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. थाना कोतवाली निरीक्षण के दौरान जनसहयोग से जिला चिकित्सालय में इलाज करवा रहे मरीजों और उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन के पैकेट वितरित करवाने पर सिवनी पुलिस की सराहना भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.