सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा शावकों को जन्म देने वाली और सबकी चहेती कॉलर वाली बाघिन के घायल होने पर उसका एक हफ्ते तक इलाज किया गया. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बाघिन टी-15 का रेस्क्यू करने के बाद उसका इलाज किया है. ये बाघिन बाघ से लड़ाई के दौरान घायल हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एक बाघ के साथ लड़ाई में बाघिन घायल हो गयी थी. घायल होने के बाद प्रबंधन की टीम ने इलाज करने के बाद उसे छोड़ दिया था, लेकिन बाघिन का मूवमेंट कम होने के चलते उसे दोबारा इलाज के लिए टीम ने रेस्क्यू कर बाघिन का इलाज किया.
पेंच टाइगर रिजर्व की कालर वाली बाघिन जिसे टी-15 के नाम से भी जाना जाता है. इस बाघिन के नाम सबसे ज्यादा 29 शावकों को जन्म देने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. जो 14 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी है, उसके बाद भी शावकों को जन्म दे रही है. वर्तमान में बाघिन के साथ 3 शावक भी हैं.