ETV Bharat / state

कराह रही 29 शावकों को जन्म देने वाली बाघिन, प्रबंधन ने कराया इलाज - Pench Tiger Reserve

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व की सबसे चर्चित कालर वाली बाघिन बीते दिनों घायल हो गई थी, जिसका प्रबंधन ने रेस्क्यू कर इलाज कराया. इस बाघिन के नाम 29 शावकों के जन्म देने का रिकॉर्ड है.

Injured tigress T- 15
घायल हुई कालर वाली बाघिन
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 9:11 PM IST

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा शावकों को जन्म देने वाली और सबकी चहेती कॉलर वाली बाघिन के घायल होने पर उसका एक हफ्ते तक इलाज किया गया. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बाघिन टी-15 का रेस्क्यू करने के बाद उसका इलाज किया है. ये बाघिन बाघ से लड़ाई के दौरान घायल हो गई थी.

घायल हुई कालर वाली बाघिन

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एक बाघ के साथ लड़ाई में बाघिन घायल हो गयी थी. घायल होने के बाद प्रबंधन की टीम ने इलाज करने के बाद उसे छोड़ दिया था, लेकिन बाघिन का मूवमेंट कम होने के चलते उसे दोबारा इलाज के लिए टीम ने रेस्क्यू कर बाघिन का इलाज किया.

पेंच टाइगर रिजर्व की कालर वाली बाघिन जिसे टी-15 के नाम से भी जाना जाता है. इस बाघिन के नाम सबसे ज्यादा 29 शावकों को जन्म देने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. जो 14 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी है, उसके बाद भी शावकों को जन्म दे रही है. वर्तमान में बाघिन के साथ 3 शावक भी हैं.

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा शावकों को जन्म देने वाली और सबकी चहेती कॉलर वाली बाघिन के घायल होने पर उसका एक हफ्ते तक इलाज किया गया. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बाघिन टी-15 का रेस्क्यू करने के बाद उसका इलाज किया है. ये बाघिन बाघ से लड़ाई के दौरान घायल हो गई थी.

घायल हुई कालर वाली बाघिन

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एक बाघ के साथ लड़ाई में बाघिन घायल हो गयी थी. घायल होने के बाद प्रबंधन की टीम ने इलाज करने के बाद उसे छोड़ दिया था, लेकिन बाघिन का मूवमेंट कम होने के चलते उसे दोबारा इलाज के लिए टीम ने रेस्क्यू कर बाघिन का इलाज किया.

पेंच टाइगर रिजर्व की कालर वाली बाघिन जिसे टी-15 के नाम से भी जाना जाता है. इस बाघिन के नाम सबसे ज्यादा 29 शावकों को जन्म देने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. जो 14 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी है, उसके बाद भी शावकों को जन्म दे रही है. वर्तमान में बाघिन के साथ 3 शावक भी हैं.

Intro:घायल कॉलर वाली बाघिन को बचाने किया गया रेस्कयू ऑपरेशनBody:सिवनी:-
पेंच टाइगर रिजर्व की सबसे ज़्यादा शावकों को जन्म देने वाली कॉलर वाली बाघिन विगत दिनो पहले एक अन्य बाघ के साथ झगड़े में घायल हो गयी थी जिसका इलाज पहले भी कर दिया गया था लेकिन बाघिन की चहलकदमी न देखते हुए उसके पुनः इलाज हेतु टीम प्रबंधन ने रेस्कयू कर घायल बाघिन का डाटिंग से एक हफ्ते तक लगातार इलाज कर जान बचाई है।

आपको बता दे कि पेंच टाइगर रिजर्व की कालर वाली बाघिन जिसे t15 के नाम से भी जाना जाता है जिसके नाम सर्वाधिक 29 शावकों को जन्म देने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं यह बाघिन अपनी14 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुकी हैं उसके बाद भी शावकों को जन्म दे रही हैं और वर्तमान में बाघिन के साथ अभी 3 शावक भी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.