सिवनी। खापाबाजार गांव के जंगलों में इन दिनों हजारों सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है. वन विभाग के ही एक फॉरेस्ट गार्ड ने मीडिया के सामने अपने पैतृक गांव के जंगल के हालात बयान कर बरघाट प्रोजेक्ट के अधिकारियों पर पेड़ों की अवैध कटाई करवाने का आरोप लगाया है.
इस मामले में अधिकारियों पर आरोप लगाने वाला अनिल भलावी सिवनी की खवासा रेंज में पदस्थ है और ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव खापाबाजार पहुंचा था, जहां ग्रामीणों की शिकायत के बाद गोंडी हिनोतिया के जंगल में उसने सागौन के हजारों पेड़ों की अवैध कटाई को देखा. फॉरेस्ट गार्ड अनिल भलावी का कहना है कि करीब दो हजार सागौन के पेड़ काटे गए हैं, जिसकी शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन में भी की है, इसके बावजूद अब तक इस पूरे मामले में बरघाट प्रोजेक्ट की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़े- MP में 5 हजार पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती, सीएम शिवराज ने दिए आदेश
अनिल ने कहा कि पूरे मामले में बरघाट प्रोजेक्ट के अधिकारी जांच की बात कहकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाते नजर आ रहे हैं. इस मामले की जानकारी अनिल भलावी ने मीडिया से रूबरू होकर दी है.