ETV Bharat / state

पेंच टाइगर रिजर्व में पहुंचा विलायती मेहमान, देखें मनमोहक तस्वीरें - Pench Tiger Reserve

पेंच टाइगर रिजर्व पार्क में इन दिनों विदेशी प्रवासी पक्षी सबको आकर्षित कर रहा है, ये सफेद खूबसूरत पक्षी अपनी पंखों की वजह से खास पहचान रखता है, जिसे 1953 में संरक्षण के दायरे में रखा गया था. Great Egret आंशिक रूप से प्रवासी है.

Great egret
पेंच टाइगर रिजर्व में ग्रेट इग्रेट
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:24 PM IST

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व पार्क में इन दिनों विदेशी प्रवासी पक्षी सबको आकर्षित कर रहा है, ये सफेद खूबसूरत पक्षी अपनी पंखों की वजह से खास पहचान रखता है, जिसे 1953 में संरक्षण के दायरे में रखा गया था. Great Egret आंशिक रूप से प्रवासी है, जो उत्तरी गोलार्ध के पक्षी ठंडे क्षेत्रों के साथ दक्षिण की ओर बढ़ते हैं. ये उन प्रजातियों में से एक है, जिनमें अफ्रीकी-यूरेशियन माइग्रेटरी वॉटरबर्ड्स (AEWA) के संरक्षण पर समझौता लागू है.

सन 1953 में अमेरिका में ग्रेट इग्रेट को नेशनल ऑडुबोन सोसाइटी के प्रतीक के रूप में चुना गया था, जिसका गठन उनके पंखों के लिए पक्षियों की हत्या को रोकने के लिए किया गया था. पेंच टाइगर रिजर्व का बफर खवासा एक ऐसा गांव है, जहां कई सालों से माइग्रेट करके आये ये पक्षी यहां प्रजनन करते हैं.

इन खूबसूरत पक्षियों ने यहां के वातावरण और प्रकृति की अनुकूलता के चलते इसे प्रजनन के लिए चुना है और प्रकृति के सुंदर नजारे के बीच Great Egret पक्षियों के प्रजनन के बाद खूबसूरत नजारे को देखने हर साल वन्यजीव प्रेमी और सैलानी यहां आते हैं.

देखें Great Egret की मनमोहक तस्वीरें

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व पार्क में इन दिनों विदेशी प्रवासी पक्षी सबको आकर्षित कर रहा है, ये सफेद खूबसूरत पक्षी अपनी पंखों की वजह से खास पहचान रखता है, जिसे 1953 में संरक्षण के दायरे में रखा गया था. Great Egret आंशिक रूप से प्रवासी है, जो उत्तरी गोलार्ध के पक्षी ठंडे क्षेत्रों के साथ दक्षिण की ओर बढ़ते हैं. ये उन प्रजातियों में से एक है, जिनमें अफ्रीकी-यूरेशियन माइग्रेटरी वॉटरबर्ड्स (AEWA) के संरक्षण पर समझौता लागू है.

सन 1953 में अमेरिका में ग्रेट इग्रेट को नेशनल ऑडुबोन सोसाइटी के प्रतीक के रूप में चुना गया था, जिसका गठन उनके पंखों के लिए पक्षियों की हत्या को रोकने के लिए किया गया था. पेंच टाइगर रिजर्व का बफर खवासा एक ऐसा गांव है, जहां कई सालों से माइग्रेट करके आये ये पक्षी यहां प्रजनन करते हैं.

इन खूबसूरत पक्षियों ने यहां के वातावरण और प्रकृति की अनुकूलता के चलते इसे प्रजनन के लिए चुना है और प्रकृति के सुंदर नजारे के बीच Great Egret पक्षियों के प्रजनन के बाद खूबसूरत नजारे को देखने हर साल वन्यजीव प्रेमी और सैलानी यहां आते हैं.

देखें Great Egret की मनमोहक तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.