सिवनी। जिले के बंडोल क्षेत्र के तहत चौड़ा गांव के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए सिवनी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिससे उन्हें इलाज के बाद कही और रेफर किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि, चौड़ा गांव में रामप्रसाद लहरिया के घर में अचानक गैस सिलेंडर फट गया. इस घटना में उनके घर के चार लोग बुरी तरह झुलस गए. घटना की जानकारी लगते ही बंडोल पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.