सिवनी। पुलिस विभाग के रक्षित केंद्र की वाहन शाखा में डीजल-पेट्रोल के बिलों में की गई गड़बड़ी सामने आई है. जिसके बाद एसपी कुमार प्रतीक ने प्रारंभिक कार्रवाई में दोषी पाए गए वाहन शाखा के चार पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी ने विभागीय जांच के आदेश भी दिए है. जांच में दोषी पाए जाने पर इन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है.
डीजल-पेट्रोल के बिलों में हेरफेर
रक्षित केंद्र की जांच शाखा में पदस्थ शाखा प्रभारी एएसआई शत्रुघ्न बोडसे, सहायक अनिल सरयाम व दो वाहन चालक दीपक अमूले, उमाकांत डहाके ने विभागीय वाहनों में लगने वाले डीजल-पेट्रोल के बिलों में हेरफेर कर वित्तीय गड़बड़ी की है. इस मामले की जानकारी लगते ही एसपी ने तत्काल चारों को निलंबित कर दिया है.
कई महीनों से गड़बड़ी की आशंका
रक्षित निरीक्षक केंद्र की वाहन शाखा में डीजल-पेट्रोल के बिलों में कई महीनों से वित्तीय अनियमितता किए जाने की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में सामने आई गड़बड़ी में तकरीबन 16000 की हेराफेरी की गई है. विभागीय जांच में अब तक डीजल-पेट्रोल में कितनी वित्तीय गड़बड़ी की गई है, यह सामने आ सकता है.