सिवनी। अज्ञात कारणों के चलते छपारा थाना क्षेत्र के खापा गांव में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि लगभग 20 एकड़ खेत पर लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचे.
जानकारी के अनुसार दोपहर होते ही छपारा थाना क्षेत्र के खापा गांव में अचानक गेहूं की खड़ी फसलों में आग लग गई. आग को काबू करने के लिए दमकल वाहन भी बुलाया गया था, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. राजस्व विभाग ने घटना का मौके पर पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए तैयारी कर ली है. गौरतलब है कि छपारा क्षेत्र की आगजनी की ये तीसरी घटना सामने आई है, जिससे फसल जलकर खाक हो गई है.