सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक मंडल भोमा वृत्त में आने वाले 29 गांवों में 13 फरवरी 2018 को हुई ओलावृष्टि से कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी थीं. जिसकी बीमा राशि किसानों को अभी तक नहीं मिली है. इसी के चलते किसानों ने थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आने वाले पांच दिनों के अन्दर कार्रवाई करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर धरना देकर अनशन और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
- पिछले साल हुई ओलावृष्टि में कई किसानों की फसलें बर्बाद.
- फसलों की बीमा राशि किसानों को अभी तक नहीं मिली है.
- किसानों ने थाना प्रभारी के जरिये कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.
- ज्ञापन में की गयी पांच दिनों के अन्दर कार्रवाई की मांग.
- कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी.