ETV Bharat / state

सिंचाई के लिए बिजली नहीं दे पा रही सरकार, 27 गांव के किसानों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:13 PM IST

छपारा विकासखंड के लगभग 27 गावों के किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

farmers-of-27-villages-wrote-a-letter-to-the-chief-minister
सिंचाई के लिए बिजली नहीं दे पा रही सरकार

सिवनी। किसानों के नाम पर सत्ता में आई कमलनाथ सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली तक नहीं दे पा रही है. जिसके चलते किसानों की गेहूं की फसल में सिंचाई नहीं हो पा रही है और अन्नदाता में काफी आक्रोश है. इसी बात को लेकर छपारा विकासखंड के लगभग 27 गावों के किसानों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है.

सिंचाई के लिए बिजली नहीं दे पा रही सरकार

किसानों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर लगवाने से लेकर टीसी कनेक्शन का भी भुगतान विद्युत वितरण कंपनी को कर दिया गया है. इसके बाद भी उन्हें फसल की सिंचाई करने के लिए पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है. बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी है, जिसके चलते सर्दी के मौसम में भी उन्हें सिचाईं के करने के लिए रात भर परेशान होना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को 10 घंटे बिजली देने का वादा किया था लेकिन किसानों को बमुश्किल दो से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है. किसानों की मांग है कि सिंचाई के लिए उन्हें पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए. अगर उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वो उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

वहीं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कुछ तकनीकी कमियों के कारण विद्युत सप्लाई में दिक्कत हो रही थी, जिसे दुरुस्त कर लिया गया है और किसानों को पर्याप्त बिजली दी जाएगी.

सिवनी। किसानों के नाम पर सत्ता में आई कमलनाथ सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली तक नहीं दे पा रही है. जिसके चलते किसानों की गेहूं की फसल में सिंचाई नहीं हो पा रही है और अन्नदाता में काफी आक्रोश है. इसी बात को लेकर छपारा विकासखंड के लगभग 27 गावों के किसानों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है.

सिंचाई के लिए बिजली नहीं दे पा रही सरकार

किसानों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर लगवाने से लेकर टीसी कनेक्शन का भी भुगतान विद्युत वितरण कंपनी को कर दिया गया है. इसके बाद भी उन्हें फसल की सिंचाई करने के लिए पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है. बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी है, जिसके चलते सर्दी के मौसम में भी उन्हें सिचाईं के करने के लिए रात भर परेशान होना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को 10 घंटे बिजली देने का वादा किया था लेकिन किसानों को बमुश्किल दो से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है. किसानों की मांग है कि सिंचाई के लिए उन्हें पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए. अगर उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वो उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

वहीं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कुछ तकनीकी कमियों के कारण विद्युत सप्लाई में दिक्कत हो रही थी, जिसे दुरुस्त कर लिया गया है और किसानों को पर्याप्त बिजली दी जाएगी.

Intro:कमलनाथ राज में किसान परेशान,,
बिजली पर्याप्त नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश,,
रात भर बिजली को ताक रहे किसान,,
फसले हो रही चौपट


Body:सिवनी:-
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार किसानों के अनेकों मुद्दों को लेकर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन कर पाई लेकिन आज भी किसानों को अपनी बुनियादी सुविधाओं को पाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है खरीफ फसलों को सुरक्षित घर में पहुंचाने के साथ ही इन दिनों किसानो द्वारा रवि की महत्वपूर्ण फसल गेहूं की सिंचाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ऐसे में पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने से अन्नदाताओं में आक्रोश है मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को 10 घंटे बिजली देने का वादा किया था जो पूरा होते नहीं दिख रहा है।

आपको बता दें कि सिवनी जिले के छपारा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम भीमगढ़ कॉलोनी में लगभग 27 गांवों के दर्जनों किसानों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पत्र लिखा जिसमें रवि की फसल में होने वाली अपनी परेशानियों से अवगत कराया जिसे जिला कलेक्टर व अन्य जिला अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
किसानों का कहना है उनके द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने से लेकर टीसी कनेक्शन का भी भुगतान विद्युत वितरण कंपनी को कर दिया गया है लेकिन उन्हें इसके बावजूद भी फसल की सिंचाई करने के लिए पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है क्षेत्र में बिजली का आंख मिचौली का खेल जारी है रात रात भर किसान को सर्दी के इस मौसम में सिंचाई करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है क्षेत्र के किसानों की माने तो 10 घंटे खेतों की सिंचाई के लिए बिजली दिए जाने को कहा गया था पर हकीकत यह है कि बमुश्किल 2 से 3 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।

वहीं किसानों ने बताया कि हमको क्षेत्र में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है जिसके कारण सभी किसानों ने आज एक बैठक ली है और अवगत कराया है कि बिजली व्यवस्था दुरस्त की जाए ताकि किसान क्षेत्र में अपनी सिंचाई कर सकें यदि गंभीरता से नहीं लिया गया तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कुछ तकनीकी खामियां आई थी जिस वजह से विद्युत सप्लाई में दिक्कत हो रही थी उन्हें दुरुस्त कर दिया गया है किसानों को पर्याप्त बिजली दी जाएगी।


बाइट-1-महेश भारती किसान
बाइट-2- सुरेश उइके किसान
बाइट-3- बीएस टेकाम कनिष्ठ अभियंता छपारा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.