सिवनी। खेत में लगी फसल की कटाई के लिए गए व्यक्ति के साथ 3 लोगों ने की गाली-गलौज और मारपीट की. जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई. दरअसल हरवंश बघेल खेत में कटाई के लिए गया था. जब वो खेत में फसल हार्वेस्टर से कटाई का इंतजार कर रहा था, तब उसके खेत में 3 लोग एक गाड़ी से आए और उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की.
![Farmer was beaten up in Seoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-seoni-02-kishan-problems-raw-10012_02042020142901_0204f_1585817941_168.jpg)
उन 3 में से एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था और तीनों नशे में थे. इसकी शिकायत पुलिस थाना सिवनी में की गई, साथ ही उस व्यक्ति ने बताया कि उससे जबरदस्ती मोबाइल, गाड़ी की चाबी और 3000 रुपए छुड़ा लिए. वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि थाने में जाकर FIR दर्ज की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई की गई.