सिवनी। मध्यप्रदेश रोजगार सहायक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के कहने पर प्रदेश में सभी जिलों में अपनी लंबित मांगों को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार से लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी.
सिवनी के सभी आठ ब्लॉक मुख्यालयों में ग्राम रोजगार सहायकों ने वादा निभाओ रैली निकालकर तहसीलदार और विधायक को ज्ञापन सौंपा. रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष गजराम डेहरिया ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव के दौरान नियमितिकरण का वादा किया था पर अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है.
संगठन ने एक दिवसीय रैली निकालकर ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी भी दी कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान सरकार बनने के 90 दिनों के अंदर नियमितिकरण करने की बात की थी परंतु आज तक वादा पूरा नहीं हुआ. यदि सरकार एक सप्ताह में अपना वादा नहीं पूरा करती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.