सिवनी। बीजेपी के विधायक दिनेश राय मजदूरों की दुर्दशा के मुद्दे पर भड़क गए. विधायक ने महाराष्ट्र और दिल्ली के साथ ही कर्नाटक की राज्य सरकार को भी निकम्मा बताया. बीजेपी विधायक ने गैर बीजेपी सरकारों पर मजदूरों का शोषण करने और विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के निकम्मे मुख्यमंत्रियों की जुबान लंबी चलती है.
विधायक का कहना है 'ईश्वर से प्रार्थना है वो इन मुख्यमंत्रियों की हालत भी मजदूरों की तरह करे. इसके साथ ही विधायक ने दूसरे प्रदेशों के व्यापारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी कि अगर वो मजदूरों को लेने फिर सिवनी आए तो उनको तड़पा-तड़पा कर मारा जाएगा.
दिनेश राय ने मजदूरों से सौगंध लेने का आग्रह किया और कहा कि ऐसी निकम्मी सरकारों और लोगों के यहां वे काम करने न जाएं, विधायक ने उन लोगों के नाम भी मजदूरों से पूछे हैं जो दूसरे राज्य में इन मजदूरों को लेकर गए. राय ने तीनों राज्यों की सरकार का बहिष्कार करने की बात कही है.