ETV Bharat / state

MP नाचते-नाचते धड़ाम से गिरी महिला, हार्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO - नाचते नाचते धड़ाम से गिरी महिला

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बखारी गांव में बुधवार की रात को एक शादी समारोह में चल रहे संगीत कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाएं स्टेज पर डांस कर रही थी, इसी दौरान एक 60 साल की महिला नाचते-नाचते स्टेज पर गिर गई. मौके पर ही महिला की मौत (Death On Dance Floor) हो गई, इसके बाद खुशियां मातम में बदल गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 11:02 AM IST

संगीत कार्यक्रम में नाचते-नाचते धड़ाम से गिरी महिला

सिवनी। मृत्यु कब और किस रूप में आ जाए यह कोई नहीं जानता. जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिवनी जिले के बखारी गांव में संगीत कार्यक्रम में डांस करने के दौरान एक महिला की अचानक मौत हो गई. महिला को आनन-फानन में अस्पताल तो ले जाया गया, लेकिन वहां उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Death On Dance Floor)

नाचते-नाचते फ्लोर पर गिरी महिला: बखारी ग्राम निवासी साहू समाज में शादी की सभी रस्में विधि-विधान से चल रही थी, सभी रिश्तेदार नातेदारो में खुशी का माहोल था. रात्रि में परिवार की ओर से हल्दी रस्म और संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें सभी लोग टोली में डांस कर खुशियां मना रहे थे. इसी दौरान परिवार के लोगों ने बधू के दादा जी की चारों बहनों को स्टेज में नृत्य के लिए बुलाया और चारों बहने स्टेज में अपने भाई की पोती की शादी का हिस्सा बनकर स्टेज में खुशीयां बिखेर रही थी. लेकिन मौत कब और किस रूप में आएगी, ये किसी को पता नहीं था. चारों बहने गाने की धुन में मस्त होकर झूम रही थी और परिवार-रिश्तेदार उनके नृत्य का आनंद ले रहे थे और जैसे ही गाने की धुन समाप्त हुई, वैसे ही एक बहन यशोदा साहू भीमगढ़ निवासी को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो स्टेज पर धड़ाम से गिर पड़ी.

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्टअटैक, फिर हुआ ये...

मातम में बदली खुशियां: परिवार वालों ने बिना देर किए तत्काल जिला अस्पताल सिवनी भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद शादी की खुशियों में मातम में बदल गई. फिलहाल अब इस घटना का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डांस के दौरान हार्ट अटैक आया था.

संगीत कार्यक्रम में नाचते-नाचते धड़ाम से गिरी महिला

सिवनी। मृत्यु कब और किस रूप में आ जाए यह कोई नहीं जानता. जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिवनी जिले के बखारी गांव में संगीत कार्यक्रम में डांस करने के दौरान एक महिला की अचानक मौत हो गई. महिला को आनन-फानन में अस्पताल तो ले जाया गया, लेकिन वहां उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Death On Dance Floor)

नाचते-नाचते फ्लोर पर गिरी महिला: बखारी ग्राम निवासी साहू समाज में शादी की सभी रस्में विधि-विधान से चल रही थी, सभी रिश्तेदार नातेदारो में खुशी का माहोल था. रात्रि में परिवार की ओर से हल्दी रस्म और संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें सभी लोग टोली में डांस कर खुशियां मना रहे थे. इसी दौरान परिवार के लोगों ने बधू के दादा जी की चारों बहनों को स्टेज में नृत्य के लिए बुलाया और चारों बहने स्टेज में अपने भाई की पोती की शादी का हिस्सा बनकर स्टेज में खुशीयां बिखेर रही थी. लेकिन मौत कब और किस रूप में आएगी, ये किसी को पता नहीं था. चारों बहने गाने की धुन में मस्त होकर झूम रही थी और परिवार-रिश्तेदार उनके नृत्य का आनंद ले रहे थे और जैसे ही गाने की धुन समाप्त हुई, वैसे ही एक बहन यशोदा साहू भीमगढ़ निवासी को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो स्टेज पर धड़ाम से गिर पड़ी.

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्टअटैक, फिर हुआ ये...

मातम में बदली खुशियां: परिवार वालों ने बिना देर किए तत्काल जिला अस्पताल सिवनी भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद शादी की खुशियों में मातम में बदल गई. फिलहाल अब इस घटना का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डांस के दौरान हार्ट अटैक आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.