ETV Bharat / state

मालू ज्वेलर्स के घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू - Seoni Fire Department

सिवनी जिले में मालू ज्वेलर्स के घर में दोपहर को अचानक आग लग गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

Fire in Malu Jewelers house
मालू ज्वेलर्स के घर में लगी आग
author img

By

Published : May 14, 2020, 7:31 PM IST

Updated : May 14, 2020, 11:40 PM IST

सिवनी। जिले के मेन मार्केट नेहरू रोड स्थित बुधवारी बाजार में मालू ज्वेलर्स के घर में दोपहर को अचानक आग लग गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

मालू ज्वेलर्स के घर में लगी आग

जानकारी के मुताबिर सिवनी के नेहरू रोड में प्रवीण चंद मालू के घर के ऊपरी हिस्से से अचानक धुंआ निकलता हुआ लोगों को दिखाई दिया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि घर को आग ने लपटों में घेर लिया है. छत से निकलते हुए धुएं को देखते ही मालू ज्वेलर्स वालों को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जल्द ही सूचना दी गयी.

Fire in Malu Jewelers house
मालू ज्वेलर्स के घर में लगी आग

जिससे वे घरों के बाहर आ सकें. वहीं आग लगने की सूचना नगर पालिका में दी गयी, जिसके बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंचे और आग पर जल्द काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच प्रारम्भ कर दी है. बताया गया है कि ये आग छत में रखी वाशिंग मशीन की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी.

सिवनी। जिले के मेन मार्केट नेहरू रोड स्थित बुधवारी बाजार में मालू ज्वेलर्स के घर में दोपहर को अचानक आग लग गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

मालू ज्वेलर्स के घर में लगी आग

जानकारी के मुताबिर सिवनी के नेहरू रोड में प्रवीण चंद मालू के घर के ऊपरी हिस्से से अचानक धुंआ निकलता हुआ लोगों को दिखाई दिया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि घर को आग ने लपटों में घेर लिया है. छत से निकलते हुए धुएं को देखते ही मालू ज्वेलर्स वालों को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जल्द ही सूचना दी गयी.

Fire in Malu Jewelers house
मालू ज्वेलर्स के घर में लगी आग

जिससे वे घरों के बाहर आ सकें. वहीं आग लगने की सूचना नगर पालिका में दी गयी, जिसके बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंचे और आग पर जल्द काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच प्रारम्भ कर दी है. बताया गया है कि ये आग छत में रखी वाशिंग मशीन की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी.

Last Updated : May 14, 2020, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.