सिवनी। जिले के मेन मार्केट नेहरू रोड स्थित बुधवारी बाजार में मालू ज्वेलर्स के घर में दोपहर को अचानक आग लग गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
जानकारी के मुताबिर सिवनी के नेहरू रोड में प्रवीण चंद मालू के घर के ऊपरी हिस्से से अचानक धुंआ निकलता हुआ लोगों को दिखाई दिया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि घर को आग ने लपटों में घेर लिया है. छत से निकलते हुए धुएं को देखते ही मालू ज्वेलर्स वालों को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जल्द ही सूचना दी गयी.
जिससे वे घरों के बाहर आ सकें. वहीं आग लगने की सूचना नगर पालिका में दी गयी, जिसके बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंचे और आग पर जल्द काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच प्रारम्भ कर दी है. बताया गया है कि ये आग छत में रखी वाशिंग मशीन की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी.