सिवनी। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है ताकि इस वायरस से लोगों को बचाया जा सके. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दे रही है.
आगामी दिनों में ईद है जिसे लेकर आज लखनादौन थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम अंकुर मेश्राम ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों से शासन ने जो गाइडलाइंस जारी की है उसे पालन करने की अपील की है.
जिला कलेक्टर के निर्देशन में आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को कई तरह के सुझाव भी दिए गए, वहीं अधिकारियों ने मौजूद समुदाय से चर्चा की जहां सभी की सर्वसम्मति से जिला दंडाधिकारी के आदेशों के पालन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बैठक में बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गई.