सिवनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल में सिंचाई परियोजना का 392.17 करोड़ की लागत से वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसी के साथ सीएम शिवराज ने अपने वर्चुअल कार्यक्रम से प्रदेश की अलग अलग जिलो में पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण भी किया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि जब 15 साल पहले जब आप की सरकार 10 साल के लिए थी, तब सिंचाई के नाम पर आपने क्या किया ?. हमने सिंचाई का वर्जन बढ़ाकर 10 हजार करोड़ कर दिया तो हम किसान विरोधी कैसे हो गए.
सिवनी जिले के छपारा विकासखंड में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज ने दरबई लघु जलाशय का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में सिवनी विधायक दिनेश राय, एस डीएम लखनादौन सिद्धार्थ जैन समेत जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. विधायक दिनेश राय ने बताया कि दरबई लघु जलाशय से लगभग 250 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी, इससे क्षेत्र की बंजर व कम उपजाऊ जमीन में अच्छी पैदावार करने में किसानों को फायदा मिलेगा. साथ ही जलाशय के लगभग 90 किसानों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं क्षेत्र के किसान भी जलाशय से बनने से खुश नजर आए.
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के अथक प्रयासों से सिवनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छपारा विकासखंड के ग्राम दरबई मे बने नवनिर्मित दरबई लघु जलाशय बांध का लोकार्पण किया. बता दे कि 645.82 लाख रु. की लागत से नवनिर्मित लघु जलाशय से दरबई एवं दरबई टोला के अन्नदाता किसानों की लगभग 230 हेक्टेयर भूमि सिंचित होने के साथ-साथ ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से भी निजात मिलेगी.