सिवनी। एकलव्य आवासीय स्कूल घंसौर में ओजस यूथ क्लब ने खंड स्तरीय कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया. ये कार्यक्रम समस्त सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं से 12वीं के छात्र- छात्राओं के कैरियर के मार्गदर्शन के लिए आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को सरल भाषा में समझाया कि क्लास में सब्जेक्ट को लेकर हो रही परेशानियों को किस तरह से दूर किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में घंसौर ब्लॉक के लगभग 2 हजार से अधिक छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया.
भावा एकेडमी स्कूल के संचालक कुंवर शक्ति सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए विशेष महत्व रखता है जिनके माता-पिता किसानी- मजदूरी करते हैं, क्योंकि इन छात्रों के माता-पिता को ये नहीं पता होता कि उनके बच्चे क्या पढ़ाई कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ एकलव्य आवासीय विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही.