सिवनी। जबलपुर-नागपुर रोड यानी नेशनल हाइवे-44 पर बंडोल थाना अंतर्गत अलोनिया टोल प्लाजा पर भीषण हादसा हुआ. सोमवार को करीब 6 बजे तेज रफ्तार कार टोल प्लाजा पर खड़े टैंकर में जा घुसी. हादसा इतना भयंकर था कि कार में बैठे आठ लोगों में से पांच की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन बुरी तरह घायल हैं. मृतकों में तीन महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं. मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं. घायलों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक केआर 52N0908 में सवार पटेल परिवार बनारस (उत्तर प्रदेश) से कर्नाटक के बेंगलुरू लौट रहे थे.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
ये पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. कार की रफ्तार इतनी तेज दी थी कि टक्कर के बाद कई टन वजनी टैंकर आगे दौड़ गया. टोल कर्मचारियों ने कार के पास पहुंचकर मृतकों व घायलों को बाहर निकाला. एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पहुंचे बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर व पुलिस बल ने क्रेन की मदद से दुघर्टनाग्रस्त कार को हटवाया. तब जाकर टोल प्लाजा से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी.
एक ही परिवार के हैं मृतक व घायल
मृतकों में पति-पत्नी व बेटे सहित परिवार के पांच लोग शामिल हैं. मरने वालों में विजय बहादुर पटेल व सरिता पति-पत्नी हैं. अजय कुमार उनका बेटा है. परिवार की एक अन्य सदस्य का नाम राधा है. इसके अलावा एक और महिला की मौत हुई है. वहीं कार में सवार विजय बहादुर की बेटी चंदना के साथ-साथ श्रेया और प्रखर को घायल हालत में अस्पतला में भर्ती कराया गया है. इनमें चंदना की उम्र 20 साल है. जबकि श्रेया और प्रखर महज 9 व 4 साल के ही हैं.मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. परजिनों से भी संपर्क किया गया है.
सीएम शिवराज ने जताया दुख
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'सिवनी में कार और टैंकर से हुए सड़क हादसे में कईअनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुःख हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणो में स्थान तथा परिजनों को यह वज्रपात सहन करने और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'