सिवनी। जबलपुर से बालाघाट जा रही एक कार लखनादौन के धूमा थाना अंतर्गत घुरवाड़ा गांव के पास हादसे का शिकार हो गई. जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार घुरवाड़ा में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गई.
मौके से एक घायल का आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान दिनेश झा के तौर पर हुई है. जिसके आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी. घायल वारासिवनी का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक और कार को अपने कब्जे में ले लिया है. तीनों घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.