सिवनी। शहर में इन दिनों आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है. धूमा थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिसमें तीन मोटर साइकिलों की जोरदार टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
दरअसल ये हादसा धूमा-कहानी मार्ग पर हुआ. हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में घायल 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है.वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.