सिवनी। जिले के एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के डैम संजय सरोवर बांध (भीमगढ़ डेम) का गेट आज खोल दिया गया है. जिला प्रशासन ने निचले इलाकों को अलर्ट जारी किया है. लगातार संजय सरोवर बांध में ऊपरी इलाके में बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति बन रही थी, जिसके चलते आज डैम के एक गेट को करीब एक मीटर खोला गया है.
ये भी पढ़े- कोरोना संकट: व्यापार हुआ चौपट, किराए देने के लिए भी दुकानदारों के पास नहीं हैं पैसे
बता दें कि, संजय सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बालाघाट से गोंदिया तक इसकी सूचना दी जाती है. लगातार हो रही बारिश से बांध का जल स्तर बढ़ गया है. जिले में अभी तक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार 423.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.