सिवनी। नगर के बैंड-बाजा संघ के सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है. उन्होंने करोना काल में रोजगार को लेकर हुई समस्या से अवगत कराते हुए शादी-समारोह जैसे कार्यक्रम में बैंड-बाजा बजाने की अनुमति देने की मांग की है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.
आपको बता दें कि कोरोना से पहले वंशकार समाज के लोग बांस से बनाई गई चीजों को बेचकर अपना घर चलाते थे, लेकिन बांस की सामग्री के स्थान पर अब अन्य चीजों से बने सामान की वजह से वह व्यवसाय भी बंद हो गया है. इसके चलते वंशकार समाज के लोग किसी अवसर पर बैंड-बाजा बजाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं.
वैक्सीनेशन के लिए नई पहल, पीले चावल और कार्ड देकर बुलाया सेंटर
साल 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण बैंड-बाजा व्यवसाय का कारोबार पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने उल्लेख किया है कि सामाजिक भेद-भाव के चलते वंशकार समाज के लोग अन्य छोटे व्यवसाय भी नहीं कर सकते हैं. उनके पास अन्य व्यवसाय करने का अनुभव भी नहीं है. उनका कहना है कि केवल बैंड-बाजा बजाकर ही वह अपने परिवार का पेट पालते हैं. इसे देखते हुए शादी विवाह सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बैंड बाजा बजाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है.