सिवनी। जिले के वैनगंगा विपणन सोसायटी की वार्षिक आम सभा की बैठक सोसायटी के अध्यक्ष ठाकुर कृष्ण कांत सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय भीमगढ़ में आयोजित की गई, जिसमें साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया.
इस बैठक में समिति के 30 वर्ष पूरे होने पर सफलता का आभार व्यक्त किया गया, जिसमें समिति के अध्यक्ष ने बताया कि समिति ने वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2020 तक जो कार्य किए हैं उनके बारे में बैठक में शामिल लोगों को अवगत कराया गया.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि खुर्सीपार स्थित वेयरहाउस से लगी हुई भूमि में ओपन कैंप निर्माण हेतु 3 एकड़ भूमि जिला कलेक्टर से मांग की गई है, जिसमें खरीदी केंद्र के लिए ओपन कैंप बनाया जाएगा.
जिससे किसानों को अपनी उपज खरीदी केंद्र में रखने के लिए कोई समस्या नहीं होगी. इस आम सभा की बैठक में अध्यक्ष ठाकुर कृष्ण कांत सिंह, हीरालाल पगारे उपाध्यक्ष, राजू इनवाती संचालक, सुखचैन धुर्वे, ज्ञानवती भाई ,ज्ञान कुमारी बाई, सोनम सिंह, रामेश्वरी सिंह, दिलिप जैन, भारत जैन, शेख़ सब्बू अंसारी, राजकांत सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.