सिवनी। प्रदेश में कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल योद्धा इसके रोकथाम के लिए सभी कोशिश कर रहे हैं. जिसके तहत सिवनी जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी आगे आकर लोगों को जागरुक कर रही हैं. इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका गांव में घर-घर जाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार पहुंचा रही हैं.
![Anganwadi worker and assistant playing the role of Corona warrior in seoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7112007_757_7112007_1588930195736.png)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सभी के घर पहुंचकर सर्वे का कार्य कर रही है. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के विषय में जानकारी देकर जागरुक कर रही है.
बाहर से आने वाले ग्रामीणों का सर्वे
कलेक्टर डॉक्टर राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कोरोना वायरस के विरूद्ध जंग में पूरी सक्रियता से भाग ले रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संक्रमण के रोकथाम के लिए मैदानी स्तर पर बेहतर कार्य कर रही हैं. वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका गांव में घर-घर पहुंचकर बाहर से आने वाले ग्रामीणों का सर्वे कर रही है. साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए ग्रमीणों को जागरूक कर रही हैं.
घर-घर पहुंचा रहीं पोषण आहार
इस दौरान वे ग्रामीणों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रही हैं. वहीं अपने विभागीय कार्य के तहत धात्री माताओं और नवजात शिशुओं को घर-घर जाकर रेडी टू ईट (सत्तू/लड्डू) और पोषण आहार का वितरण भी कर रही हैं. बच्चों के घर गृह भेंट करके उनकी आवश्यक देखभाल के लिए परामर्श दिया जा रहा है. बहुत सी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने के लिए स्वप्रेरणा से स्वयं मास्क बनाकर ग्रामीणों में बांट रही हैं. इस तरह निश्चित रूप से मानव सेवा का कार्य कर रही है.