सिवनी। लॉकडाउन 2.0 के आठ दिन बीत जाने के बाद भी लॉकडाउन उल्लंघन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन उल्लंघन और धाराओं के मामलों के आंकड़ो को भी जारी किया था. सिवनी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन और खुद कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक खुद सड़कों पर उतरे और लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.
सर्किट हाउस चौराहे का किया निरीक्षण
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खुद ही सड़क पर खड़े होकर कार्रवाई की. कोरोना संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन कोई भी इसका सख्ती से पालन नहीं कर रहा. वहीं आज कंट्रोल रूम के सामने सर्किट हाउस चौराहे पर खड़े होकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा गया और धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई.
22 लोगों पर मामला दर्ज कर वाहन जब्त किए
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 22 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही 3 कार और 19 दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने सभी से दोबारा अपील करते हुए कहा कि अगर बहुत जरुरी हो तभी घरों से बाहर निकले वरना अपने घरों में रहें. लॉकडाउन का पालन करें और शासन का सहयोग करें.