सिवनी। स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने के मामले पर ग्राम पंचायत के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. कलेक्टर के निर्देश पर लखनादौन एसडीएम अंकुर मेश्राम ने छपारा के बैनगंगा नदी तट पर टीम गठित कर भेजी, जहां नदी में भारी मात्रा में पंचायत के द्वारा गंदगी फेंके जाने का खुलासा हुआ. जिस पर राजस्व की टीम ने पंचनामा बनाकर एसडीएम को कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है.
छपारा के कई वार्डों में भारी गंदगी देखने को मिल रही थी, कलेक्टर से भी इस मामले की शिकायत की गई. मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने कचरा फेंकने के लिए जमीन भी आंवटित कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी पंचायत के द्वारा बैनगंगा नदी पर कचरा फेंका जा रहा था. जिस पर कलेक्टर ने सख्त रवैया अपनाते हुए पंचायत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है.